Khabarwala 24 News New Delhi: Helicopter Crash Viral हवाई यात्रा करने से समय की बचत होती है लेकिन कई बार ये खतरनाक भी साबित होते हैं। लापरवाही या तकनीकी खराबी के कारण कई हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं। हाल ही में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेलीकॉप्टर के कॉकपिट में लगे कैमरे में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया।
क्रैश का वायरल वीडियो (Helicopter Crash Viral)
वीडियो अमेरिका के हवाई राज्य का बताया जा रहा है। घटना 27 फरवरी, 2024 को हुई। हेलीकॉप्टर में चार यात्रियों के साथ पायलट सवार था, जो द्वीप को देखने पहुंचे थे। जब हेलीकॉप्टर बीच के ऊपर उड़ान भर रहा था तभी उसका इंजन बंद हो गया।
हेलीकॉप्टर में खराबी के बाद पायलट हेलीकॉप्टर को उतारने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। कॉकपिट से सामने आये वीडियो में हेलीकॉप्टर कि हार्ड लैंडिंग दिखाई दे रही है। हालांकि इसके बाद क्या हुआ, कुछ पता नहीं चल पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में किसी की भी जान नहीं गई है।
Cockpit view of a helicopter crash in Hawaii pic.twitter.com/rapftOa2KE
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) March 7, 2024
हालांकि सामने आये वीडियो में हेलीकॉप्टर की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे उसका इंजन बंद हुआ और हेलीकॉप्टर तेजी से नीचे की तरफ आने लगा। हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा,इसे भी वीडियो में देखा जा सकता है। वीडियो में समुद्र और पहाड़ देखे जा सकते हैं। पायलट ने सूखबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को बीच पर लैंड कराया।
हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई थी, जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अविश्वसनीय घटना को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।
लोगों की वायरल वीडियो पर प्रतिक्रियाएं (Helicopter Crash Viral)
एक ने लिखा कि कुछ समय पहले मैंने भी इस हेलीकॉप्टर में सफर किया था, ऐसा लग रहा है कि यही पायलट मेरा भी था। एक ने लिखा कि मुझे तो ऐसी घटनाएं देखकर हेलीकॉप्टर में चढ़ने में भी डर लगता है। एक अन्य ने लिखा कि पायलट की जितनी तारीफ की जाये कम है, उसने सभी की जिंदगी बचा ली।