Sunday, January 19, 2025

Hero Destini 125 launched स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे गजब फीचर्स, सिर्फ ₹80,450 में लॉन्च हुआ हीरो का ये धांसू स्कूटर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Hero Destini 125 launched हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया स्कूटर हीरो डेस्टिनी 125 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर तीन वैरिएंट VX, ZX और ZX+ में उपलब्ध है। दिल्ली में इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 80,450 रुपये (एक्स-शोरूम), 89,300 रुपये (एक्स-शोरूम) और 90,300 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हीरो डेस्टिनी 125 का मुकाबला TVS जुपिटर 125 और होंडा एक्टिवा 125 जैसे पॉपुलर स्कूटर्स से होगा। हीरो डेस्टिनी 125 उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है, जो एक स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्कूटर की तलाश में हैं। इसकी कीमत और फीचर्स इसे एक वैल्यू-फॉर-मनी प्रोडक्ट बनाते हैं।

डिजाइन आकर्षक और एडवांस (Hero Destini 125 launched)

हीरो डेस्टिनी 125 का डिजाइन काफी आकर्षक और एडवांस है। इसमें कर्वी बॉडीवर्क और एलईडी हेडलाइट जैसी मॉडर्न फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा टर्न इंडिकेटर्स को एप्रन में खूबसूरती से इंटीग्रेट किया गया है। इसका टेल लाइट भी काफी स्टाइलिश और यूनिक है।

VX वैरिएंट, तीन कलर ऑप्शन (Hero Destini 125 launched)

VX वैरिएंट तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें इटर्नल व्हाइट, रीगल ब्लैक और ग्रूवी रेड कलर ऑप्शन शामिल हैं। वहीं, ZX वैरिएंट दो कलर ऑप्शन में कॉस्मिक ब्लू और मिस्टिक मैजेंटा कलर ऑप्शन शामिल हैं। ZX+ वैरिएंट में दो कलर ऑप्शन इटर्नल व्हाइट और रीगल ब्लैक मिलेंगे।

इंजन और स्मूथ परफॉर्मेंस (Hero Destini 125 launched)

हीरो डेस्टिनी 125 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9bhp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आता है, जो इसे स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

सेफ्टी फीचर्स और टेक्नोलॉजी (Hero Destini 125 launched)

VX वैरिएंट में डिजिटल-एनालॉग स्क्रीन और एलईडी इल्युमिनेशन मिलता है। वहीं, ZX और ZX+ वैरिएंट में फुली डिजिटल स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑटो-कैंसल इंडिकेटर्स, बूट लैंप और अन्य एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा ZX+ वैरिएंट में कॉपर क्रोम एक्सेंट्स और कुशन बैकरेस्ट भी मिलता है।

हार्डवेयर और सेफ्टी वैरिएंट्स (Hero Destini 125 launched)

VX वैरिएंट में कॉस्ट व्हील्स और ड्रम ब्रेक मिलती है। वहीं, ZX और ZX+ वैरिएंट में डिस्क ब्रेक्स मिलती हैं। सभी वैरिएंट्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles