Khabarwala 24 News New Delhi : Hero Electric Splendor हीरो मोटर साइकिल चलाने वालों के लिए खुशखबरी है क्योकि कंपनी ने अपनी Hero Electric Splendor मोटर साइकिल लांच कर दी है। ये ऐसी मोटर साइकिल है जिसकी माइलेज इतनी है कि पेट्रोल की टेंशन लेने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेंगी। चलिए दोस्तों अब आपसे बात करते है की ये मोटर साइकिल कितनी माइलेज देती है।
मोटर साइकिल की खूबियां (Hero Electric Splendor)
एक बार चार्ज करने पर मोटर साइकिल 220 किलोमीटर चल जाती है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर है। इसका डिजाइन युवाओ की पसंद के हिसाब से बहुत ही अच्छा बनाया गया है और ये लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है। इस मोटर साइकिल में बैटरी भी बहुत ज्यादा शक्तिशाली दी गयी है और ये लिथियम की बनी हुई है। इसकी बट्टर 4 kwh की है और इस गाड़ी का वजन तक़रीबन 115 किलोग्राम है।
मोटर साइकिल की मोटर (Hero Electric Splendor)
हीरो कंपनी की Hero Electric Splendor की मोटर साइकिल में मोटर भी 3000W की है और ये BLDC टेक्नोलॉजी से लेस है जिसके कारण ये मोटर साइकिल को तेज गति प्रदान करती है। सिर्फ 10 सेकंड में ही 40 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ सकती है। इसके आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक है जो की किसी भी माहोल में एक दम लग सकते है और गाड़ी का बैलेंस भी आराम से बन सकता है।
मोटर साइकिल की कीमत (Hero Electric Splendor)
आज के महंगाई के दौर में लोग मोटर साइकिल कम ले रहे हैं क्योंकि पहले जो मोटर साइकिल 35 से 40 हजार की आती थी। आज वो टैक्स लगने के कारण 1 लाख से ऊपर की आती है। हीरो की ये इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल आपकी सब समस्याओं को ख़तम करने के लिए आई है। इसकी कीमत 1.50 लाख तो रखी है लेकिन इस पर खर्चा बहुत कम है क्योकि ये बिजली से चलेगी ना की पेट्रोल से।