Khabarwala 24 News New Delhi : Hero Maverick 440 Bike हीरो की पहली पावरफुल बाइक का रियर माइलेज सामने आ गया है। अब रशलेन ने बाइक की रियल माइलेज टेस्टिंग कर पता लगाया कि मैवरिक 440 कितने का माइलेज देती है। इस बाइक को 192.5 किमी. की दूरी तय करने पर 4.48L फ्यूल लगा।
इस हिसाब से इस बाइक ने 42.96 किमी. / लीटर का शानदार माइलेज निकाला। भारत की अग्रणी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने कुछ महीने पहले अपनी दमदार बाइक मैवरिक 440 लॉन्च की थी। इस पावरफुल बाइक के साथ कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया था। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
निर्धारित स्पीड के अंदर टेस्ट (Hero Maverick 440 Bike)
रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक हीरो मैवरिक 440 को 100 किमी. / घंटा की निर्धारित स्पीड के अंदर ही टेस्ट किया गया था। इस राइड के दौरान बनाए रखी गई औसत हाईवे स्पीड 90 किमी./घंटा और 100 किमी / घंटा के बीच थी।
500cc से नीचे वाला सेगमेंट (Hero Maverick 440 Bike)
500cc से कम का प्रीमियम सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल सेगमेंट लोकप्रियता हासिल कर रहा है। रॉयल एनफील्ड ने इस सेगमेंट में हिमालयन 450 और गुरिल्ला 450 लॉन्च की है। बजाज-केटीएम जोड़ी में 390 ड्यूक, 390 एडवेंचर, आरसी 390 और हस्कवरना स्वार्टपिलन 401 है। बजाज-ट्राइंफ में स्पीड T4, स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X हैं।
तीन वैरिएंट में उपलब्ध बाइक (Hero Maverick 440 Bike)
हीरो मावरिक 440 मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट बेस, मिड और टॉप में उपलब्ध है। हीरो मावरिक 440 की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
इंजन पावरट्रेन व वैरिएंट वजन (Hero Maverick 440 Bike)
हीरो की बाइक 440cc एयर/ऑयल-कूल्ड 2-वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 6000rpm पर 27ps की पावर और 4000rpm पर 36nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। हीरो मावरिक 440 में 13.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके बेस वैरिएंट का वजन 191 किलो, मिड और टॉप वैरिएंट का वजन 187 किलो है।
बाइक का किससे है मुकाबला (Hero Maverick 440 Bike)
हीरो मावरिक 440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा 42, होंडा H’ness CB 350 और येज्दी रोडस्टर से है। वहीं, ज्यादा पावरफुल बाइक्स में इसकी टक्कर ट्रॉयम्फ स्पीड 400, हस्कवरना विटपिलेन 250 और होंडा CB300R से होती है।