Monday, March 31, 2025

Hero MotoCorp Deals अब आप भी 60 रुपये की ईएमआई पर घर ले जाओ बाइक, हीरो स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स पर धांसू ऑफर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Hero MotoCorp Deals हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च महीने में हीरो स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स पर शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने सबसे कम ईएमआई के साथ अतिरिक्त लाभ की भी पेशकश की है। ये दोनों ही एंट्री लेवल बाइक हैं। ये दोनों ही बाइक दैनिक उपयोग के लिए बेहतरीन हैं। अगर आप भी खरीदने की सोच रहे हैं तो मौका आपके लिए अच्छा हो सकता है इन दोनों बाइक्स को खरीदना अब आसान हो गया है।

हीरो मोटोकॉर्प का ये है धांसू ऑफर? (Hero MotoCorp Deals)

एचएफ डीलक्स की कीमत 63,900 रुपये से शुरू होती है जबकि स्प्लेंडर प्लस एक्स-टेक वेरिएंट की कीमत 84,351 रुपये से शुरू होती है। हीरो ने इन दोनों बाइक्स पर शानदार ऑफर की पेशकश की है। ग्राहकों को 5% तक की तत्काल छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा बाइक पर लोन और ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक इस बाइक को रोजाना 60 रुपये की ईएमआई देकर घर ले जा सकते हैं, ऑफर के बारे में हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

हीरो एचएफ डीलक्स की विशेषताएं (Hero MotoCorp Deals)

हीरो मोटोकॉर्प एक बेहतरीन एंट्री लेवल बाइक है। इंजन की बात करें तो एचएफ डीलक्स में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला 97.2 सीसी का इंजन लगा है। यह इंजन 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है। बाइक के अगले और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक की सुविधा है। यह बाइक भारी यातायात में भी चलाना आसान है।

होंडा हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्स-टेक (Hero MotoCorp Deals)

स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 उच्च तकनीकी सुविधाओं से लैस है। डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया। इस बाइक में पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर है। इसमें रियल टाइम माइलेज की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, कॉल, एसएमएस और बैटरी अलर्ट जैसी सुविधाएं भी हैं। नई स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 में 100 सीसी का i3s इंजन लगा है, जो 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स है।

9.1 लीटर की क्षमता वाला ईंधन टैंक (Hero MotoCorp Deals)

कंपनी का दावा है कि यह इंजन बेहतर माइलेज देगा और 6000 किलोमीटर तक सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एक लीटर में 73 किमी का माइलेज देगी। इस बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम आधारित एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स हैं। इस बाइक में 9.1 लीटर की क्षमता वाला ईंधन टैंक है। अब देखना यह है कि सबसे कम ईएमआई के कारण बाजार में इन बाइकों की बिक्री में क्या फर्क पड़ेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles