Khabarwala 24 News New Delhi : Hero MotoCorp Bikes एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर ने टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई कंपनी की बिक्री की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर ने बीते महीने कुल 3,02,934 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त 2023 में हीरो स्प्लेंडर ने कुल 2,89,930 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। इस दौरान सालाना आधार पर हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में 4.49 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई जबकि कंपनी की बिक्री में अकेले 61.65 पर्सेंट हिस्सेदारी हीरो स्प्लेंडर की हो गई। आइए जानते हैं 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में…
दूसरे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स (Hero MotoCorp Bikes)
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स रही। हीरो एचएफ डीलक्स ने बीते महीने 15.89 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 84,607 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125R रही। हीरो 125R ने बीते महीने कुल 27,668 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
50 पर्सेंट घट गई ग्लैमर की बिक्री (Hero MotoCorp Bikes)
जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हीरो पैशन रही। हीरो पैशन ने बीते महीने 40.16 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 22,764 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हीरो ग्लैमर रही। हीरो ग्लैमर ने इस दौरान 48.84 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 16,057 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
सातवें नंबर पर हीरो डेस्टिनी 125 (Hero MotoCorp Bikes)
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हीरो प्लेजर रहा। हीरो प्लेजर ने बीते महीने 0.83 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 11,768 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो डेस्टिनी 125 रही। हीरो डेस्टिनी 125 को बीते महीने कुल 10,048 ग्राहक मिले।
दसवें नंबर पर रही हीरो एक्सपल्स (Hero MotoCorp Bikes)
वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हीरो विडा रहा। हीरो विडा को बीते महीने कुल 6,024 ग्राहक मिले। दूसरी ओर नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो जूम रहा। हीरो जूम को बीते महीने कुल 3,867 ग्राहक मिले। जबकि दसवें नंबर पर इस लिस्ट में हीरो एक्सपल्स 200 रही। हीरो एक्सपल्स 200 को बीते महीने कुल 2,930 नए ग्राहक मिले।