Thursday, April 10, 2025

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 लेटेस्ट फीचर्स और 73km की माइलेज , लॉन्च हुई हीरो की नई स्पलेंडर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Hero Splendor Plus XTEC 2.0 हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर बाइक स्पलेंडर का नया वेरिएंट Hero Splendor Plus XTEC 2.0 लॉन्च कर दिया गया है। इस नए वेरिएंट में नई टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा अब ये बाइक एक लीटर तेल में आप लोगों को 73 किलोमीटर की बढ़िया माइलेज भी देगी।

एडवांस टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट फीचर्स से पैक्ड (Hero Splendor Plus XTEC 2.0)

Hero Motocorp की पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्पलेंडर का लेटेस्ट फीचर्स वाला नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। Hero Splendor Plus XTEC 2.0 को कंपनी ने एडवांस टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट फीचर्स से पैक्ड किया है। चलिए जानते हैं कि कितनी है इस बाइक के नए वेरिएंट की कीमत और ये बाइक एक लीटर तेल में कितने किलोमीटर तक आपका साथ देगी?

डिजाइन में नहीं किया बदलाव (Hero Splendor Plus XTEC 2.0)

नई हीरो स्पलेंडर में हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप के साथ नए एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इस बाइक में नया एच शेप सिग्नेचर टेललाइट दी गई है, इसके अलावा बाइक के डिजाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 के क्या हैं दाम (Hero Splendor Plus XTEC 2.0)

हीरो मोटोकॉर्प की इस पॉपुलर बाइक के नए मॉडल की कीमत 82 हजार 911 रुपये तय की गई है। इस बाइक को तीन डुअल-टोन कलर्स में खरीदा जा सकता है, मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड।

Hero Splendor+ XTEC 2.0 Features (Hero Splendor Plus XTEC 2.0)

स्पलेंडर के नए वेरिएंट में इको-इंडीकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है. इसके अलावा नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर भी मिलता है, साथ ही कॉल्स, एसएमएस और बैटरी अलर्ट्स के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलेगा।
कंपनी ने इस पॉपुलर बाइक के इस खास एडिशन में बेहतर कंफर्ट के लिए लंबी सीट और बड़े ग्लोवबॉक्स के साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया है। 2024 Hero Splendor+ XTEC 2.0 बाइक नए डुअल-टोन ऑप्शन में मिलेगी।

Hero Splendor+ XTEC 2.0 Features का इंजन (Hero Splendor Plus XTEC 2.0)

स्पलेंडर के नए वेरिएंट में 100 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में दी मोटर आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम के साथ आती है जो बढ़िया माइलेज का दावा करती है, कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर तेल में 73 किलोमीटर तक साथ देती है।

कंपनी ने बाइक सर्विसिंग को भी अब 6000 किलोमीटर कर दिया है, इसका मतलब इस बाइक को खरीदने के बाद अब 6 हजार किलोमीटर पर सर्विस करानी होगी। इसके अलावा कंपनी बाइक के साथ 5 साल/70000 किलोमीटर तक की वारंटी भी ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles