Khabarwala 24 News New Delhi : Heros Most Powerful Bike भारतीय ग्राहकों के लिए हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मावरिक 440 (Hero Mavrick 440) की डिलीवरी शुरू कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पवन मुंजाल ने हीरो प्रीमिया आउटलेट और गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में ग्राहकों को पहली बाइक सौंपी। मावरिक 440 को केवल हीरो मोटोकॉर्प की प्रेमिया डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। आइए जरा विस्तार से इस बाइक की डिटेल्स जानते हैं।
हीरो मैवरिक 440 की कीमत ( Heros Most Powerful Bike)
हीरो मैवरिक 440 (Hero Mavrick 440) को तीन वैरिएंट बेस, मिड और टॉप में पेश किया गया है। इनकी कीमत 1.99 लाख, 2.14 लाख और 2.24 लाख है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच साथ (Heros Most Powerful Bike)
हीरो मैवरिक 440 को चलाने वाला इंजन हार्ले-डेविडसन X440 जैसा ही इंजन है। यह इंजन 6,000rpm पर 27bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 4,000rpm पर 36nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो X440 के टॉर्क से 2nm थोड़ा कम है। इसके इंजन को लो-एंड टॉर्क को प्राथमिकता देने के लिए कैलिब्रेट किया गया है। इसमें ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट है।
ब्लूटूथ जैसे गजब फीचर्स (Heros Most Powerful Bike)
हार्ले-डेविडसन एक क्रूजर बाइक की तरह है। वहीं, मैवरिक 440 में एक रोडस्टर डिजाइन है, जिसमें एडवांस और रेट्रो एलीमेंट के मिक्सचर के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक है। हीरो मोटोकॉर्प ने फ्यूल टैंक और फेंडर के लिए मेटल का यूज किया है। इसमें ग्राहकों को एलईडी लाइट्स देखने को मिलेंगी। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलती है।