High Tension line Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ में लालपुर बिजलीघर से जुड़े गांव गौंदी में शनिवार सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एचटी लाइन पर गिरने से घरों में 11 हजार वोल्टेज का करंट दौड़ पड़ा। करंट लगने से युवक की मौत हो गई, दस से अधिक घरों में लगे उपकरणों और जरूरी सामान में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में कई झुलसे। हंगामा कर रहे ग्रामीणों को पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्या है पूरा मामला (High Tension line)
गौंदी गांव के बीच से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जो जर्जर हालत में है। शनिवार सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे से गुजर रहे केबिलों पर गिर गया, घरों की रेलिंग से भी तार छू गया। बताया गया कि बड़ी संख्या में घरों में हाईटेंशन करंट दौडऩे लगा। परवेज उर्फ गुड्डू ने जलते उपकरणों को बचाने के लिए जैसे ही तार को छुआ, वह चपेट में आ गया। परिजनों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली, परवेज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विद्युत लाइन बंद कराई(High Tension line )
दुर्घटना के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने आनन फानन में 11 हजार की लाइन को बंद कराया गया और इसके बाद ग्रामीणों ने दो मकानों में लगी आग को तत्काल बुझाना शुरू कर दिया। आग लगने से मकानों में हजारों रूपये का सामान भी जलकर खाक हो गया था।
गुस्साएं ग्रामीणों ने किया हंगामा(High Tension line )
घटना के विरोध में विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर सुनीता सिंह व सीओ सिटी स्तुति सिंह भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसडीएम सुनीता कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है। हादसे में एक युवक की मौत हुई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत खंभे व तार सही करने के निर्देश दिये गये हैै।
इनके घरों के फुंके विद्युत उपकरण (High Tension line )
चुन्ने, सद्दाम, शुभान, नूरू, नफीस, फुरकान, अकबर, सुलेमान, रहीम, तरीकत, शमशाद के घरों में भी करंट उतरने से उपकरण फुंक गए।
चुन्ने के घर में सारा सामान जल गया, जिसे बचाने के चक्कर में सुल्ताना और सना भी झुलस गई।
मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल(High Tension line)
परवेज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजन समेत उसके तीन बच्चों का रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण पीड़ित परिजन को सांत्वना दे रहे थे। परवेज की मां संजीदा ने बताया कि परवेज दो बच्ची व एक बच्चे का पिता था। प्लंबरिंग का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी रूखसार पांच माह की गर्भवती है।