Khabarwala 24 News New Delhi : Himani Shivpuri On Alok Nath हिमानी शिवपुरी और आलोक नाथ बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक है। उन्होंने 90 के दशक में ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन..!’ जैसी कई सफल फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किए। हिमानी ने फैमिली ड्रामा में मां की भूमिकाएं निभाईं, जबकि आलोक नाथ ‘संस्कारी बाबूजी’ के नाम से खूब फेमस हुए। आलोक नाथ ने 90 के दशक की कई आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्मों में एक आदर्श पिता की भूमिका निभाई। वहीं उनके संस्कारी किरदारों पर अब खूब मीम्स वायरल होते रहते हैं। हिमानी फिलहाल छोटे पर्दे काम कर रही हैं जबकि आलोक नाथ ने शो छोड़ दिया है। वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में, हिमानी शिवपुरी ने आलोक नाथ के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें बताईं और कहा कि वह अपने ऑन-स्क्रीन किरदारों से कैसे अलग हैं।
ड्रिंक्स के बाद अलग इंसान बन जाते थे (Himani Shivpuri On Alok Nath)
जब आलोक नाथ शराब नहीं पीते तो उनकी ऑन-स्क्रीन इमेज उनकी तरह ही थी। हालाँकि, कुछ ड्रिंक के बाद वह एक अलग इंसान बन जाते हैं। हिमानी ने कहा मैंने पास्ट में उनके साथ बहुत काम किया है और उनके साथ यह बात आम है कि जब वह शराब नहीं पीते हैं, तो वह संस्कारी होते हैं। उनकी पर्सनैलिटी जेकेल और हाइड जैसी रहती थी।
रात 8 बजे के बाद शराब पीकर हंगामा (Himani Shivpuri On Alok Nath)
हिमानी ने आगे खुलासा किया कि आलोक नाथ ने एक बार ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान शराब पीकर हंगामा मचा दिया था। उन्होंने बताया कि वह फिल्म सेट पर आमतौर पर शांत और प्रोफेशनल रहते थे लेकिन जैसे ही घड़ी में 8 बजते थे। उनकी पर्सनैलिटी का दूसरा पहलू सामने आ जाता था। हिमानी ने एक और घटना का जिक्र किया जिसमें उन्होंने आलोक नाथ और उनकी पत्नी के साथ ट्रैवल किया था और वह शराब के नशे में आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे।
आलोक ने फ्लाइट में किया था हंगामा (Himani Shivpuri On Alok Nath)
उन्होंने बताया कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक घटना के अलावा, मुझे कभी भी उनके साथ किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। हम एक अवार्ड शो के लिए फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे तो वह नशे में थे और कंट्रोल से बाहर हो गए थे और उनकी पत्नी उन्हें शांत रहने के लिए कहती रही। यहां तक कि मैंने भी उनसे खुद को संभालने के लिए कहा था वरना उन्हें उनके बिहेव की वजह से प्लेन से उतार दिया जाता।
साल 2019 के बाद छोड़ दी थी इंडस्ट्री (Himani Shivpuri On Alok Nath)
बता दें कि आलोक नाथ ने 1980 में रिश्ते-नाते के साथ टेलीविजन से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। एक्टर का फिल्मों और टीवी शो में एक लंबा और शानदार करियर रहा। हालांकि 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के बाद उन्होंने अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी थी। 2018-19 में बॉलीवुड के ‘मीटू’ आंदोलन के दौरान कई अभिनेत्रियों द्वारा उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया गया था।