Thursday, April 24, 2025

Himesh Reshammiya Film शाहिद, कंगना की फिल्मों से बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार हिमेश, 18 साल बाद देंगे हिट फिल्म

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Himesh Reshammiya Film हिमेश रेशमिया की नई फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ काफी चर्चा के बीच थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। मीम-कल्चर में हिमेश रेशमिया की इस फिल्म का माहौल इतना तगड़ा बना हुआ है कि सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के एक-एक डायलॉग पर बात कर रहे हैं। एक एक्टर के तौर पर पॉपुलर ना होते हुए भी, खुद के लीड रोल के साथ हिमेश ने ये फिल्म बनाने की जो हिम्मत दिखाई है, उसके लिए लोग उन्हें ‘लॉर्ड’ हिमेश कहने लगे हैं। वो सिर्फ फिल्म के हीरो ही नहीं, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं।

जनता को जमकर एंटरटेनमेंट डिलीवर कर रही (Himesh Reshammiya Film)

हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रही इस चुहलबाजी से इतर ‘बैडऐस रविकुमार’ असल में जनता को जमकर एंटरटेनमेंट डिलीवर कर रही है। 80s स्टाइल का सिनेमा लेकर आने का दावा कर रही ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉरमेंस के लिए तैयार नजर आ रही है।

शाहिद कंगना की फिल्म से बेहतर एडवांस बुकिंग (Himesh Reshammiya Film)

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन ‘बैडऐस रविकुमार’ के लिए नेशनल सिनेमा चेन्स में 47 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए। अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के बाद ये सिर्फ दूसरी बॉलीवुड फिल्म है जिसने 2025 में अभी तक, नेशनल चेन्स में 40 हजार एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पार किया है।

साल के पहले महीने में आई बड़ी फिल्मों की बात (Himesh Reshammiya Film)

साल के पहले एक महीने में आई बड़ी फिल्मों की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के पहले दिन के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 26 हजार था। अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म के लिए ये आंकड़ा 20 हजार रहा, जबकि शाहिद कपूर की मास-एंटरटेनर ‘देवा’ के लिए ये बुकिंग 18 हजार थी।

18 साल बाद हिट दे सकते हैं हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya Film)

ओवरऑल एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार ‘बैडऐस रविकुमार’ के पहले दिन के लिए करीब 59 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं। इस बुकिंग और थिएटर्स में होल्ड की गई सीटों को मिलाकर, फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन करीब 2 करोड़ रुपये है।

4-5 करोड़ रु के बीच कलेक्शन कर सकती है (Himesh Reshammiya Film)

एडवांस बुकिंग से अनुमान लगाया जाए तो ‘बैडऐस रविकुमार’ पहले दिन 4-5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है। हिमेश ने एक फन मूड वाली मजेदार फिल्म बनाई है और इसका फायदा फिल्म को शाम के शोज में मिलेगा। अगर जनता हिमेश से एंटरटेन होने के लिए थिएटर्स में पहुंचने लगी तो ‘बैडऐस रविकुमार’ पहले दिन 6 करोड़ के काफी करीब पहुंच सकती है।

सबसे बड़ी ओपनिंग ‘स्काई फोर्स’ से आई है (Himesh Reshammiya Film)

2025 में बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग ‘स्काई फोर्स’ से आई है, जिसने पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था। इसके बाद शाहिद कपूर की ‘देवा’ आती है जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन 5.78 करोड़ रुपये था जबकि कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पहले दिन 2 करोड़ ही कमा सकी थी।

फिल्म ‘आपका सुरूर’ से बतौर एक्टर डेब्यू (Himesh Reshammiya Film)

गानों के लिए पॉपुलर हुए हिमेश ने 2007 में फिल्म ‘आपका सुरूर’ से बतौर एक्टर डेब्यू किया था। उस वक्त उनकी फिल्म ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था और हिट साबित हुई थी। हालांकि, इसके बाद पिछले 18 सालों में हिमेश की 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं लेकिन अब वो आखिरकार अपने करियर की दूसरी हिट फिल्म निकाल सकते हैं।

साल का दूसरा टॉप ओपनिंग कलेक्शन होगा (Himesh Reshammiya Film)

‘बैडऐस रविकुमार’ को अगर शाम के शोज में जनता का पर्याप्त सपोर्ट मिलता है और ये 6 करोड़ तक पहुंचती है, तो ये बॉलीवुड के लिए साल का दूसरा टॉप ओपनिंग कलेक्शन होगा। हिमेश की फिल्म के साथ सबसे पॉजिटिव चीज ये है कि इसका टिकट केवल 149 रुपये का है और कम दाम होने की वजह से शुक्रवार शाम के बाद इसे अच्छे-खासे दर्शक मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles