Sunday, February 23, 2025

HMD Global Powerful Mobile जुलाई में तहलका मचाने आ रहा है HMD ग्लोबल कंपनी का तगड़ा मोबाइल, बेहतरीन डिजाइन और मिलेगा मेटल फ्रेम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : HMD Global Powerful Mobile जुलाई के लिए नए फोन HMD View का ऐलान कर दिया है। लीक में रेट्रो नोकिया लूमिया डिज़ाइन और दमदार 108-मेगापिक्सेल कैमरे के साथ हाई-एंड HMD स्काईलाइन की झलक पहले ही पेश की जा चुकी है। अब आने वाले मिड-रेंज HMD View फोन को लेकर लीक रिपोर्ट में भी जानकारी मिली है। हालांकि फोन को जुलाई में किस दिन लॉन्च किया जाएगा और कंपनी की भारत में लॉन्च करने की क्या प्लानिंग है इस बारे में कोई डिटेल नहीं मिली है।

तीन कलर ऑप्शन (HMD Global Powerful Mobile)

HMD View के डिजाइन के बारे में बात करें तो फोन थोड़ा राउंड डिज़ाइन वाले मेटल फ्रेम के साथ आएगा। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर इसके पावर बटन में दिया जाएगा। इसमें दो लेंस और एक LED फ्लैश के साथ एक रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। ये फोन तीन कलर ऑप्शन मेट्योर ब्लैक, आइस और वेलवेट में आ सकता है।

एक मिड-रेंज फोन (HMD Global Powerful Mobile)

कहा जा रहा है कि ये एक मिड-रेंज फोन होगा और इसमें 1080p+ रेज़ोलूशन वाला OLED डिस्प्ले होने की बात सामने आई है। ऐसा कहा जाता है कि कैमरा सेटअप के तौर पर फोन में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक सेकेंडरी लेंस मिलता है। पावर के लिए फोन में 4700mAh की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है।

Cortex-A55 कोर (HMD Global Powerful Mobile)

HMD View को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट पर चलने के लिए तैयार किया गया है। ये नया 6nm ARM प्रोसेसर 2.3 GHz तक चलने वाले दो हाई-परफॉर्मेंस वाले ARM Cortex-A78 कोर और 2.0 GHz पर चलने वाले छह Cortex-A55 कोर के साथ आता है।

एक OLED डिस्प्ले (HMD Global Powerful Mobile)

ऐसा कहा जा रहा है कि HMD व्यू को कम से कम एक वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। फोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लीक में एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, एक OLED डिस्प्ले, एक 50-मेगापिक्सल कैमरा और एक लंबे समय तक चलने वाली बैटरी होने की बात कंफर्म की गई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles