Khabarwala 24 News New Delhi : HMD Pulse and HMD Pulse Pro जल्द ही HMD अपने नए Pulse सीरीज स्मार्टफोन की पेशकश कर सकता है। कुछ महीनों से बाजार में हलचल है कि HMD Pulse और HMD Pulse Pro आने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक आधाकारिक लॉन्च तारीख तो नही आई है लेकिन इससे पहले लीक में मोबाइल्स के रेंडर्स सामने आए हैं, जिसमें डिजाइन का पता चला है। आइए, आगे इस पोस्ट में सामान्य मॉडल एचएमडी पल्स की डिटेल जानते हैं।
HMD Pulse के रेंडर्स (HMD Pulse and HMD Pulse Pro)
HMD Pulse स्मार्टफोन को लेकर यह तस्वीरें माय स्मार्ट प्राइस और टिपस्टर ओनलीक्स के जरिए शेयर की गई हैं। रेंडर्स से पता चलता है कि फोन में फ्लैट कार्नर होंगे और एचएमडी ब्रांडिंग के साथ एक सामान्य बैक पैनल फिनिश मिलेगा। आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि आगामी HMD Pulse स्मार्टफोन तीन कलर विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है जिसमें ब्लू, ब्लैक और पिंक शामिल है।
डुअल कैमरा मॉड्यूल (HMD Pulse and HMD Pulse Pro)
बैक पैनल पर डुअल कैमरा मॉड्यूल हुए LED फ्लैश नजर आता है। साथ ही कैमरा डिटेल कोदेखकर लगता है कि इसमें AI फीचर भी मिल सकते हैं। फोन के पीछे वाले पैनल पर सेंटर में HMD ब्रांडिंग देखी जा सकती है। इसके अलावा पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड पर हैं।
डिस्प्ले और प्रोसेसर(HMD Pulse and HMD Pulse Pro)
लीक के अनुसार HMD Pulse फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया जा सकता है। पंच होल डिजाइन की पेशकश की जा सकती है। HMD Pulse के प्रोसेसर की बात करें तो लीक के मुताबिक इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है। यह किस नाम से आएगा इसकी जानकारी नहीं मिली है।
कैमरा, बैटरी, ओएस (HMD Pulse and HMD Pulse Pro)
कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, देखना होगा की ब्रांड की ओर से फोन में अन्य कौन सा कैमरा लेंस लगाया जाता है। बैटरी के मामले में यह नया डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है जबकि फास्ट चार्जिंग को लेकर डिटेल नहीं मिली है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो HMD Pulse स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा जा सकता है।