Khabarwala24 News Garhmukhteshwar (Hapur)(अमजद खान) : Bhakiyu गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के कई गांवों में रहने वाले किसान व भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति संगठन में कार्य कर रहे करीब 24 लोग ने भाकियू (टिकैत ) के जिलाध्यक्ष दिनशे खेड़ा और तहसील अध्यक्ष गढ़ श्याम सुंदर त्यागी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) में शामिल हो गए।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा है जानकारी देते हुए बताया कि तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में विभिन्न गांवों में रहने वाले किसान जो करीब 24 लोग भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) में शामिल हो गए और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हुए।
यह हुए शामिल (Bhakiyu)
भाकियू टिकैत में शामिल होने वालों में तस्वीर सिंह, ओमवीर सिंह, श्यौ सिंह, विनोद, प्रमोद कुमार, शुभम सिंह, महेंद्र सिंह, देवकरण सिंह प्रधान, मनोज कुमार, अशोक कुमार, पुष्पेंद्र चौधरी, नसरुद्दीन खां, नरेश कुमार एडवोकेट,चमन राणा, इरशाद अली, सुधीर त्यागी, मोनू शर्मा, जोगिंदर सिंह, सोनू , सोनू, शफीक आलम, अफसर अली,पिन्टू चौधरी,प्रदीप कुमार हैं। इस मौके पर नगराध्यक्ष जगबीर सिंह,पल्लू राम जिला संगठन मंत्री समेत मौजूद रहे।