khabarwala 24 News Hapur: Holi 2024 अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने जवाहरगंज स्थित शंकर मेडिकल पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
होली रंगों का पर्व (Holi 2024)
अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद नागर, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पवन हूण, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष प्रधान ,
महासभा के प्रदेश सचिव राजेंद्र गुर्जर रहे । सभा को संबोधित करते हुए प्रमोद नगर ने कहा कि यह रंगों का पावन पर्व है । हम सभी को मिलकर उत्साह के साथ मनाना चाहिए। सुभाष प्रधान ने कहा कि होली का पर्व एकता का प्रतीक है । महासभा के ज़िलाध्यक्ष प्रमोद जिन्दल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, संचालन रविंद्र गुर्जर ने किया।
यह रहे मौजूद (Holi 2024)
इस अवसर पर ओमबीर नागर, नीरज गुर्जर, रवि भाटी, रोहन नागर,जयकरण बंसल,अनिल हूण, राहुल गुर्जर,आज़ाद गुर्जर,सरजीत एमडी,संजय चनदेल, रविंद्र धीरखेडा,रींकेश तवर, अरविंद तवर, अमित गुर्जर, आदि मौजूद थे।