Khabarwala 24 News Hapur: Holi 2024 नीमा एवं आर्ट लाइफ कंपनी के संयुक्त तत्वावधान मे यहां रेलवे रोड स्थित आर के प्लाजा में व्याख्यान एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के अध्यक्ष के सी पांडेय,प्रख्यात कवि डा अनिल बाजपेई,डा आराधना बाजपेई, डा करुन शर्मा,डा डी के वशिष्ठ,डा अशोक ग्रोवर,डा पूनम ग्रोवर,ने दीप प्रज्वलन करके किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डा .अनिल बाजपेई ने की तथा मंच का संचालन डा. पूनम ग्रोवर ने किया।
पीली चुनर ओढ़े है मोहिनी फिर शरमाई …(Holi 2024)
डा. अनिल बाजपेई ने पढ़ा। “जाति धर्म सब भूलकर,आओ मलें गुलाल। प्रेम नेह के रंग से,कर दें मालामाल! हम होली के पर्व पर,प्रस्तुत करें नज़ीर। सारे मिलकर एक हों ,ऐसा मलें अबीर।” डा पूनम ग्रोवर ने पढ़ा “हरी भरी हुई मन की गलियां, खुशियोंकी खिड़की ताजा हवा संग लाई है, मन के मधुबन में नव तरंग जगाई है, पीली चुनर ओढ़े है मोहिनी फिर शरमाई है,साजन संग रंग खेलने ऋतु सुहानी आई है “। डा आराधना बाजपेई ने पढ़ा,” होली के इस रंग उत्सव में, जीवन के इस खुशमय पल में, मन के अंतर्द्वंद्व मिटाकर, मन की हर पीड़ा को मिटाकर, आओ हम थोड़ा हंस लें,जीवन में थोड़ा रंग भर लें।”
तुमसे जी भर गले मिलते और होली मना लेते…(Holi 2024)
डॉ. सुदेश यादव दिव्य ने कुछ यूं कहा-“तुम्हारे पास गर होते तुम्हें अपना बना लेते, भुलाना तो ना बस में था मगर दिल में बसा लेते। हमारे ख्वाब में भी तुम अगर एक बार आ जाते, तुमसे जी भर गले मिलते और होली मना लेते।”कुमकुम वशिष्ठ की “भगवान कृष्ण “पर आधारित रचना को बहुत पसंद किया गया। पंडित के सी पांडेय ने पढ़ा,” होली हमारा गर्व है,प्रकृति का पर्व है,खुशियों की पहिचान है, यही धर्म का जयगान है, ।
” ख्वाबों का गुलाब” पुस्तक का किया विमोचन
इस अवसर पर डा पूनम ग्रोवर की पुस्तक ” ख्वाबों का गुलाब” पुस्तक का विमोचन भी किया गया। नीमा के सचिव डा करुन शर्मा अध्यक्ष डा डी के वशिष्ठ ने सभी कवि एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ,पटका एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन के संयोजक डा अशोक ग्रोवर,आर्ट लाइफ न्यूट्रासिटिकल कंपनी के नरेंद्र भाटी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।