Khabarwala 24 News Hapur: Holi 2024 पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को पुलिस लाइन में जबरदस्त तरीके से होली मनाई। पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वहीं जनपद के विभिन्न थानों में भी डीजे की धुन पर पुलिस कर्मी जमकर थिरके।
गानों की धुन पर जमकर किया डांस (Holi 2024)
सोमवार को यानि 25 मार्च को पूरे देश में हर्षोल्लास से होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। वही मंगलवार को पुलिस होली का पर्व मना रही है। होली का पर्व रंगों का पर्व है, मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने एसपी अभिषेक वर्मा व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अबीर गुलाल लगाकर जमकर होली खेली। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस भी किया।

पुलिसकर्मियों नें एसपी को लगाया गुलाल (Holi 2024)
जनपद के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस कर्मी पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन पहुंचते ही समस्त पुलिसकर्मियों ने एसपी अभिषेक वर्मा को होली की बधाई देते हुए अबीर व गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी और जमकर अबीर गुलाल से होली खेली।