Khabarwala 24 News Hapur: HOLI 2024 प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने मिलकर होली मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी ।
भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पुन: मनाएं होली (HOLI 2024)
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रही है ।4 जून को जब 400 पार करके भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी तो एक बार पुनः है हम सभी कार्यकर्ता होली मनाएंगे ।
विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा (HOLI 2024)
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जरनल वी.के सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी होली के दिन संपूर्ण देश के साथ होली का उत्सव मनाएंगे। क्योंकि संपूर्ण देश ही उनका अपना परिवार है । आज विपक्षों के पास कुछ भी कहने के लिए नहीं बचा है, इसलिए हर प्रकार से अफवाहें देश में फैलाना चाहते हैं लेकिन उनके मंसूब है कभी भी सफल नहीं होंगे । तीसरी बार भाजपा जनता की सेवा के लिए उनके बीच पहुंचने वाली है।
भाजपा कार्यकर्ता सदैव चुनावी मोड में रहता है (HOLI 2024)
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों के लिए चुनाव के समय ही केवल चुनाव होता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तो सदैव चुनावी मोड में ही रहता है । उसके लिए चुनाव एक त्यौहार है । जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने सभी अतिथि, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया, महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी, ब्लाक प्रमुख धौलाना निशांत सिसोदिया, विनोद गुप्ता, डॉक्टर पायल गुप्ता, अनिरुद्ध कस्तला, शैलेंद्र राणावत, दीपक भाटी, सौदान सिंह, पवन गर्ग, राजेश अधना, सतपाल यादव, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित पार्चा, जतिन साहनी, नीतू गर्ग, मनीष मक्खन, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।