Khabarwala 24 News New Delhi : Holi Colours on Car होली आने में एक हफ्ते से भी कम दिन बचे हैं ऐसे में हफ्तों पहले ही सड़कों पर होली का रंग दिखने लग जाता है। होली अब ज्यादा दूर नहीं, वैसे भारत के कई इलाकों में होली आने के कई दिन पहले से ही होली खेलना शुरू कर दिया जाता है। बच्चे हो या बड़े लगभग सभी को होली खेलना पसंद होता है। ऐसे में अगर आप इन दिनों अपनी गाड़ी से ट्रेवल कर रहे हैं तो उस पर रंग लगने के चांस ज्यादा रहते हैं. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी कार पर कलर लग जाता है तो कार को नुकसान पहुंचाए बिना कैसे साफ करें। आपको वॉश करते टाइम किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. यहां पूरी डिटेल्स पढ़ें…
साफ करें गाड़ी, ध्यान रखें बातों का (Holi Colours on Car)
ये तो आप सभी जानते हैं कि कार पर अगर कलर लगा है तो उसे वॉश करना ही पड़ेगा। इससे आपकी लाखों की गाड़ी का नुकसान होने से बच जाएगा। इसके अलावा आप अपनी कार के मॉडल के हिसाब से अपनी कार के लिए कवर खरीद सकते हैं यहां पर आपको कई सारे कलर ऑप्शन और प्रिंट मिल जाएंगे।
स्ट्रॉन्ग डिटर्जेंट के इस्तेमाल से बचें (Holi Colours on Car)
कार को धोते टाइम ज्यादा हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपकी कार का पेंट खराब हो सकता है, इसलिए डिटर्जेंट यूज करने के बजाय कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल करें। दरअसल ये शैंपू ज्याद हार्ड नहीं होते हैं और कार वॉश के लिए फायदेमंद साबित होता है।
कलर हटाएं तो ज्यादा शैंपू ऐड करलें (Holi Colours on Car)
नॉर्मली जब आप कार वॉश करते हैं तो उसमें शैंपू कम यूज करते हैं, लेकिन जब कार से होली का कलर हटाएं तो ज्यादा शैंपू ऐड करलें. कार पर लगे रंगो के दाग को हटाने के लिए कंपड़े के बजाय स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें। दाग को ज्यादा तेज न रगड़ें। इससे कार पर स्क्रैच आ सकते हैं और कार के पेंट को नुकसान हो सकता है।
मार्केट से कार वॉश शैंपू मिलेगा सस्ता (Holi Colours on Car)
अगर आप Car wash Shampoo खरीदना चाहते हैं तो आप मार्केट से खरीद सकते हैं नहीं तो घर बैठे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। इसके लिए बस आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। यहां पर आपको 225 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं।
डेंट रिमूवर किट मिलेगी ऑनलाइन (Holi Colours on Car)
अगर आपकी कार पर डेंट है तो आप इसे भी घर बैठे हटा सकते हैं। इसके लिए आपको कार डेंट रिमूवर किट की जरूरत पड़ेगी। इस किट की मदद से आप अपनी कार के डेंट रिमूव कर सकते हैं। डेंट रिमूवर किट भी आपको ऑनलाइन 300-400 रुपये में मिल जाएगी। 300 से ऊपर आप कितनी भी महंगी और बढ़िया किट खरीद सकते हैं।
मार्केट से वॉटरप्रूफ कार कवर लगाएं (Holi Colours on Car)
अगर आप अपनी कार को खुली जगह पर पार्क करते हैं तो उस पर वॉटरप्रूफ कवर जरूर लगाएं। इससे अगर गलती से भी कार पर रंगनी पानी या कलर गिरेगा तो उससे कार को नुकसान नहीं होगा। सब कुछ कार के कवर भी रह जाएगा। ये वॉटरप्रूफ कार कवर आप मार्केट के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन- फ्लिपकार्ट आदि से भी खरीद सकते हैं। अमेजन पर आपको 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये के बीच में बढ़िया से बढ़िया वॉटरप्रूफ कवर मिल जाएगा।