खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : एसडीएम दिग्दविजय सिंह ने कहा कि होली पर्व शांतिपूर्व ढंग से मनाया गया। सभी आपसी भाईचारा कायम रखें। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शांति व्यवस्था किसी भी हाल में खराब नहीं होने दी जाएगी।
एसडीएम धौलाना थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में गणमान्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सफाई की बेहतर व्यवस्था रहेगी। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। शब-ए-बारात को लेकर भी शांति व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने कहा कि सर्किल में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस टीम लगातार गश्त पर रहेगी। अगर किसी को कोई दिक्कत है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी जाए, ताकि समस्या का समाधान कराया जाएगा। जबरन किसी पर रंग न डाले। सभी मिलजुलकर इस पर्व को मनाएं। शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।