Khabarwala24newsHapur:जिला पंचायत कार्यालय में होली (Holi)मिलन समारोह धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें सभी सम्मानित जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी सदस्यों को सम्मानित किया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर(हूण) ने सभी क्षेत्रवासीयों को होली पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने संदेश दिया की सभी लोग एक दूसरे से मिल जुल कर रहे और इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।
इस अवसर पर सुभाष प्रधान (चेयरमैन भूमि विकास बैंक गढ़मुक्तेश्वर),डॉ तमकीन जी(जिला पंचायत सदस्य), इस्ते प्रधान (जिला पंचायत सदस्य) रविन्द्र (जिला पंचायत सदस्य) सतीश प्रमुख जी(जिला पंचायत सदस्य),ममता (जिला पंचायत सदस्य), गौरव यादव (प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य),हाजी राशिद (सदस्य जिला पंचायत) आरिफ (सदस्य जिला पंचायत),सुमित सिसोदिया जिला पंचायत सदस्य),सुनीता लोधी (जिला पंचायत सदस्य) एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।