Khabarwala24newsHapur:
माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों की एक आपात बैठक प्रधान हर्ष माहेश्वरी के निवास पर हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 8 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह नहीं मनाया जाएगा।
प्रधान हर्ष माहेश्वरी ने कहा कि विगत 2 माह में समाज के 5 सम्मानित सदस्य हमारे बीच नहीं रहे। ऐसे में समाज में दुख की लहर महसूस की जा रही है। प्रदीप कुमार महेश (आर्य नगर हापुड़) की अरिष्टि होली पर्व के बाद दिनांक 12-03-2013 दिन रविवार को होनी निश्चित हुई है। ऐसे मैं किसी सामाजिक कार्यक्रम को करना और हर्ष उल्लास बनाना सामाजिक संस्कृति एवम एकता को खंडित करता है।
सभा के पूर्व प्रधान सी०ए० नितेश माहेश्वरी ने कहा कि ऐसा सम्भव नहीं है कि जब कहीं खुशी त्योहार एकता सौहार्द की बात हो तो हम समाज दूई और जब दुख दर्द की बात हो तो हम अपने को अलग अलग समझे। समाज अगर दुख में खड़ा नहीं है तो हम कैसे उम्मीद रखे सकते है कि कल तो परिवार समाज के साथ खड़ा हो ।
उपप्रधान मुकेश तोषनीवाल ने कहा कि जब एक तरफ हमारे अपने दुःख में है तब दूसरी तरफ हम खुशी कैसे मना सकते हैं। महामंत्री पंकज मालपानी ने कहा कि समाज एकता का नाम है माहेश्वरी समाज एक परिवार है और यदि एक भाई के दुःख है तो उस समय खुशिया मनानी बैमानी सी लगती है। सभा के उपप्रधान मुकेश तापड़िया ने कहा की हमें अगली पीढ़ी को समाज का महत्व समझना है और एकजुटता दिखानी है होली रंगो व उत्साह का त्योहार है और त्योहार अपनों के बिना अधूरा है।
बैठक में कार्यकारिणी द्वारा एकमत से निर्णय लिया गया कि 8 मार्च को श्री रामवाटिका (राधिका पैलेस) में होने वाले होली मिलन समारोह को नहीं मनाया जाएगा।