Khabarwala 24 News New Delhi : Home Security Camera अगर आप छुट्टियां मनाने शहर से बाहर जा रहे हैं तो घर की सेफ्टी की टेंशन छोड़ दीजिए। यहां हम आपको कुछ जबरदस्त होम सिक्योरिटी कैमरा के बारे में बता रहे हैं। ये सिक्योरिटी कैमरा आपके घर के आउटडोर और इनडोर की रखवाली करते हैं। इनमें आपको मोशन डिटेक्शन और रिमोट ऐक्सेस जैसे कई काम के फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इनमें आपको वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इतना ही नहीं ये कैमरे मोबाइल ऐप इंटीग्रेशन और शानदार नाइट विजन भी ऑफर करते हैं।
TP-Link Indoor Security Camera (Home Security Camera)
यह वाई-फाई कैमरा मोशन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक है। इसका नाइट विजन भी काफी अच्छा है। एलेक्सा सपोर्ट वाला यह कैमरा 128जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। अमेजन इंडिया पर यह कैमरा 1799 रुपये का मिल रहा है। इसमें कंपनी क्लियर वीडियो फुटेज और आसान इंस्टॉलेशन ऑफर कर रही है।
MI Wireless Security Camera 2i (Home Security Camera)
इसमें आपको शानदार नाइट विजन के साथ मोशन डिटेक्शन भी मिलेगा। यह टू-वे ऑडियो कम्यूनिकेशन को भी सपोर्ट करता है। इसे मोबाइल ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। यह एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। इस कैमरे की कीमत अमेजन इंडिया पर 2299 रुपये है। यह कैमरा फुल एचडी फुटेज कैप्चर करता है।
CP PLUS 3 MP Full HD Smart Wi-fi CCTV Camera (Home Security Camera)
यह कैमरा दूर के भी फुटेज को अच्छी क्वॉलिटी में कैप्चर करता है। इसका वेदरप्रूफ डिजाइन इसे आउटडोर के लिए एक बेस्ट सिक्योरिटी कैमरा बनाता है। इसमें कंपनी नाइट विजन भी ऑफर कर रही है। इसका इंस्टॉलेशन प्रोसेस भी आसान है। अमेजन इंडिया पर यह कैमरा 1299 रुपये का मिल रहा है। यह 128जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।
PHILIPS HSP3500 Security Camera (Home Security Camera)
कंपनी का यह 360 डिग्री सिक्योरिटी कैमरा 2K रेजॉलूशन वाले फुटेज कैप्चर करता है। इसमें एआई बेस्ड मोशन और साउंड डिटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इस कैमरे में कंपनी टू-वे ऑडियो फीचर भी दे रही है। फिलिप्स के इस होम सिक्योरिटी कैमरा की कीमत 2899 रुपये है। यह 2 साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी के साथ आता है।