Thursday, April 24, 2025

Honda Activa Scooter होंडा एक्टिवा ने उड़ाया ऐसा गर्दा, ताकते रह गये बाकी स्कूटर और बाइक वाले भी, गवाही देते हैं सेल्स के आंकड़े

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Honda Activa Scooter अगर आप बाजार में नया स्कूटर खरीदने निकलते हैं तो होंडा एक्टिवा का ख्याल जरूर आता है। यह कई लोगों का फेवरेट स्कूटर है। जून 2024 में टू-व्हीलर्स की सेल्स के आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। पिछले महीने एक्टिवा की इतनी ज्यादा खरीदारी हुई कि दूसरे स्कूटर और बाइक देखते रह गए। जापानी टू-व्हीलर कंपनी ने हाल ही में एक्टिवा की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी के मुताबिक जून 2024 में होंडा एक्टिवा की कुल 2,33,376 यूनिट्स बिकीं लेकिन लोगों को एक्टिवा इतनी पसंद क्यों है? आइए जानते हैं…

बाकी सारे पीछे देखते रह गए (Honda Activa Scooter)

भारत में बाइक की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन और बजाज पल्सर जैसी बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं। वहीं, एक्टिवा का सीधा मुकाबला टीवीएस जुपिटर जैसे धाकड़ स्कूटर से होता है मगर जून में होंडा एक्टिवा ने ऐसा रंग जमाया कि हीरो स्प्लेंडर को छोड़कर बाकी सारे स्कूटर और बाइक पीछे रह गए। बीते साल के मुकाबले इस बार एक्टिवा की बिक्री ज्यादा रही।

दूसरा बिकने वाला टू-व्हीलर (Honda Activa Scooter)

जून 2023 में एक्टिवा की कुल 1,30,830 यूनिट्स ही बेची गईं थी मगर इस बार जून में 2,33,376 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मतलब बीते साल जून की तुलना में इस बार एक्टिवा की बिक्री में 78.38 फीसदी का भारी उछाल आया है। इसके बलबूते जून में होंडा एक्टिवा भारत का दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर बना। ये स्कूटर सिर्फ हीरो स्प्लेंडर से पीछे रहा। स्प्लेंडर इंडिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर है।

स्पेसिफिकेशंस और कीमत (Honda Activa Scooter)

होंडा दो इंजन ऑप्शन के साथ है- 100cc और 125cc. एक्टिवा के 110cc मॉडल की कीमत 76,684 रुपये से लेकर 82,684 रुपये है। वहीं, एक्टिवा 125cc वर्जन का एक्स-शोरूम प्राइस 80,256 रुपये से शुरू होता है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,429 रुपये है।

छह कलर वेरिएंट्स में आता (Honda Activa Scooter)

होंडा एक्टिवा 110cc मॉडल छह कलर वेरिएंट्स में आता है। इनमें डिसेंट ब्लू मेटैलिक, पर्ल साइरन ब्लू, पर्ल प्रेशियस व्हाइट, रेबेल रेड मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक कलर कलर ऑप्शन शामिल हैं। होंडा एक्टिवा 125cc स्कूटर में पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमें रेबेल रेड मेटैलिक, हैवी मेटैलिक, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मिड नाइट ब्लू मेटैलिक और पर्ल प्रेशियस व्हाइट के साथ सैलून सिल्वर मेटैलिक कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles