Wednesday, March 26, 2025

Honda Brilliant Electric Scooter एक वैरिएंट और 5 रंगों में है इलेक्ट्रिक स्कूटर, खूबियां गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, देख लीजिए 5 यूनिक फीचर्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Honda Brilliant Electric Scooter भारत में होंडा 2-व्हीलर ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रख दिया है। होंडा ने पिछले साल के आखिर में 2 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है, जिसमें एक Honda QC1 और Honda Activa-e है। होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक है जो 80 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है। QC1 को 4.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

एक वैरिएंट और 5 रंगों में है स्कूटर (Honda Brilliant Electric Scooter)

होंडा QC1 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो केवल 1 वैरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है। आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। Honda QC1 कंपनी का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 90 हजार रुपये है। यहां आपको स्कूटर के 5 यूनिट फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको इस प्राइस रेंज में बहुत कम ही देखने को मिलेंगे।

1. अंदर 5 इंच की स्क्रीन मिलती है (Honda Brilliant Electric Scooter)

यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कई खूबियों से लैस है। इसके अंदर आपको 5 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसके अंदर आप बैटरी परसेंटेज, ट्रिप, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर और रेंज जैसी जानकारी सामने की तरफ देखने को मिल जाती हैं।

2. स्टैंडर्ड और इकॉनमी ऑप्शन (Honda Brilliant Electric Scooter)

स्कूटर में आपको 2 रनिंग मोड मिलता है, जिसके लिए हैंडल के राइड ओर एक स्विच दिया गया है। रनिंग मोड में स्टैंडर्ड और इकॉनमी का ऑप्शन है। अगर आप इकॉनमी का रनिंग मॉडल को स्विच करते हैं तो स्कूटरों को आपके बेहतरीन रेंज मिल जाएगी।

3. C टाइप का चार्जिंग पोर्ट भी (Honda Brilliant Electric Scooter)

स्कूटर में आपको फोन चार्ज करने के लिए C टाइप का चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है। यह फीचर उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया है। ज्यादा राइड करते हैं और बड़े शहरों में नेविगेशन के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।

4. 26 लीटर अंडर सीट स्टोरेज (Honda Brilliant Electric Scooter)

सबसे अच्छी बात यह है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 26 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा. जिसमें आप आराम से हेलमेट रख सकते हैं। इसके अलावा कुछ और भी सामान रख सकते हैं और सब्जी रख सकते हैं।

5. 1275 mm बेहतर व्हीलबेस (Honda Brilliant Electric Scooter)

मजेदार बात यह है कि इसके अंदर आपको 1275 mm का एक बेहतरीन व्हीलबेस देखने को मिल जाएगा जिससे आपको सामने की तरफ बढ़िया लेगरूम रहेगा और बाइक स्कूटर चलाने में कम्फर्ट महसूस होगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles