Monday, September 16, 2024

Honda E MTB New Electric Bicycle इस धांसू साइकिल में मिल रही दमदार बैटरी, महज 2 हजार में ला सकते हैं घर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Honda E MTB New Electric Bicycle मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा अब एक नई दिशा में कदम बढ़ाने वाली है। अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। यह नई साइकिल इस साल के अंत तक उपलब्ध होने की संभावना है। होंडा की यह इलेक्ट्रिक साइकिल डिजाइन और लुक में अत्यंत आकर्षक है। इसकी स्टाइलिंग में कंपनी ने आधुनिक और प्रगतिशील डिजाइन को शामिल किया है, जो बाजार में पहले से मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक साइकिलों से अलग है।

बहुत ही सुलभ और किफायती (Honda E MTB New Electric Bicycle)

होंडा की इस नई इलेक्ट्रिक साइकिल को आप मात्र 2,000 रुपये में घर ला सकते हैं, जो इसे बहुत ही सुलभ और किफायती बनाती है। होंडा की इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम Honda E MTB है, तो चलिए अब आपको इस साइकिल की खूबियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Honda E MTB का बैटरी पैक (Honda E MTB New Electric Bicycle)

इस साइकिल में आपको काफी पावरफुल लिथियम आयरन बैटरी पैक दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें काफी शक्तिशाली मोटर को लगाया गया है। इस साइकिल में आपको 36 mAh की पावर जेनरेट करने वाली मोटर को दी गई है, इसमें दी गई मोटर को BLDC तकनीक से बनाया गया है।

Honda E MTB की स्पीड (Honda E MTB New Electric Bicycle)

होंडा की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की स्पीड तथा रेंज भी काफी जबरदस्त है। यह आपको 80 किमी की धांसू रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटे की है। इसकी हल्की और स्लीक बॉडी इसे न केवल देखने में सुंदर बनाती है, बल्कि चलाने में भी आरामदायक बनाती है।

Honda E MTB की कीमत (Honda E MTB New Electric Bicycle)

इस साइकिल की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 19,989 रुपए हो सकती है। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने मात्र 2 हजार रुपये की क़िस्त देनी पड़ेगी। जल्दी ही यह साइकिल बाजार में लांच किया जाएगा और इसको आप आसानी से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!