Saturday, February 22, 2025

Honda Shine 125 Motercycle नए फीचर्स के साथ आई होंडा की ये सस्ती बाइक, अपग्रेड वेरिएंट लॉन्च, कीमत है बस इतनी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Honda Shine 125 Motercycle एक लाख तक के बजट में नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस बजट में अब आप लोगों को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की पॉपुलर बाइक Honda Shine 125 का नया मॉडल मिल जाएगा।

होंडा शाइन 125 के अपग्रेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। रियल टाइम माइलेज, गियर पॉजिशन इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, इको इंडिकेटर और डिस्टेंस टू एंप्टी जैसी जानकारी बाइक में दिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर मिल जाएगी। इस बाइक को नए फीचर्स और OBD-2B एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए अपग्रेड किया गया है।

होंडा शाइन 125 के दमदार फीचर्स (Honda Shine 125 Motercycle)

इस बाइक के डिजाइन में तो बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इस बाइक को नए कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा गया है जिस वजह से ये बाइक आपको नए रिफ्रेश लुक में नजर आएगी। इस बाइक को अब 6 कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा। रोड पर बेहतर स्टैबलिटी के लिए 90mm चौड़े रियर टायर दिए गए हैं। फोन को चार्ज करने के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा मिलती है।

होंडा शाइन 125 की इंजन डिटेल्स (Honda Shine 125 Motercycle)

होंडा शाइन 125 में 123.94 सीसी सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड मोटर दी गई है जो OBD-2B कंप्लायंट है। ये इंजन 7500rpm पर 10.6bhp की पावर और 6000rpm पर 11Nm टॉर्क जेनरेट करती है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर्क्स और रियर में ट्वीन शॉक्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए ड्रम ब्रेक्स तो वहीं टॉप मॉडल में फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलेगी।

2025 होंडा शाइन 125 कੀ कीमत (Honda Shine 125 Motercycle)

होंडा कंपनी की इस बाइक का ड्रम वेरिएंट 84 हजार 493 रुपए (एक्स शोरूम) तो वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट 89245 रुपए (एक्स शोरूम) का मिल जाएगा। इस प्राइस रेंज में होंडा की ये बाइक Hero Glamour 125 के अलावा Hero Super Splendor और Bajaj Pulsar 125 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक लीटर पेट्रोल में होंडा की ये पॉपुलर बाइक 55 किलोमीटर तक की दूरी को आराम से तय कर सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles