Sunday, December 22, 2024

Hong Kong Cricket Sixes Tournament दिवाली पर भारत-पाक का महामुकाबला, फैंस की निगाहें उत्साहित, ये रहा शेड्यूल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Hong Kong Cricket Sixes Tournament भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। दोनों देशों के क्रिकेट मैच को लेकर पूरी दुनिया में दीवानगी है। यही वजह है कि जब भी क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस महामुकाबलें पर लगी होती हैं।

हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। इस मैच के दौरान कुछ गर्मागर्मी भी देखने को मिली लेकिन अंत में भारतीय टीम बाजी मारने में सफल रही। अब फिर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है।

दिवाली के खास मौके पर IND vs PAK मुकाबला (Hong Kong Cricket Sixes Tournament)

दरअसल, दिवाली के खास मौके पर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबलें को लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सवाल उठता है कि भारत और पाकिस्तान टीम तो सिर्फ एशिया कप और ICC टूर्नामेंट में ही आपस में क्रिकेट मैच खेलती हैं तो फिर इस हफ्ते खेला जाने वाला ये मुकाबला किस टूर्नामेंट जुड़ा है? तो हम आप के सभी सवालों का जवाब दिए देते हैं।

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के लिए तैयार फैंस (Hong Kong Cricket Sixes Tournament)

दिवाली का त्योहार भारत में कई जगहों पर इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, तो वहीं कुछ स्थानों पर 1 नवंबर को भी दिवाली मनाई जाएगी। दो दिन अमावस्या तिथि होने के कारण साल 2024 में ऐसी स्थिति बनी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को दीवाली पर भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबलें के रुप में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में मुकाबला होने जा रहा है।

दीवाली यानी 1 नवंबर को होगा टूर्नामेंट का आगाज (Hong Kong Cricket Sixes Tournament)

इस टूर्नामेंट का आगाज दीवाली के दिन यानी 1 नवंबर को होगा। पहले ही दिन भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फैंस मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। फैनकोड पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारतीय टीम की कमान 2007 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को सौंपी है। उनके अलावा टीम में 6 और खिलाड़ियों को जगह दी है।

सभी 12 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा है जो इस प्रकार हैं (Hong Kong Cricket Sixes Tournament)

पूल ए: साउथ अफ्रीका (ए1), न्यूजीलैंड (ए2), हांगकांग (ए3)

पूल बी: ऑस्ट्रेलिया (बी1), इंग्लैंड (बी2), नेपाल (बी3)

पूल सी: भारत (सी1), पाकिस्तान (सी2), यूएई (सी3)

पूल डी: श्रीलंका (डी1), बांग्लादेश (डी2), ओमान (डी3)

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट की प्लेइंग इलेवन (Hong Kong Cricket Sixes Tournament)

भारत टीम: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी।

पाकिस्तान टीम: फहीम अशरफ (कप्तान), अमीर यामीन, आसिफ अली, दानिश अजीज, हुसैन तलत, मुहम्मद अखलाक और शहाब खान।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles