Khabarwala 24 News New Delhi : Honor Upcoming Smartphone मजबूत और रफ एंड टफ बॉडी वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो ऑनर का अपकमिंग फोन आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है।
ऑनर ने मलेशिया में एक अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की है। कथित फोन को सबसे मजबूत बताया गया है, जो हिंट देता है कि यह बाजार में मौजूद Honor X9 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। हालांकि फोन के बारे में और कोई डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने ‘C’ अक्षर को टीज किया जो इसके नाम का हिस्सा हो सकता है।
सटीक लॉन्च डेट नहीं (Honor Upcoming Smartphone)
बता दें कि, ऑनर X9b को फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था, जो अल्ट्रा-बाउंस एंटी ड्रॉप डिस्प्ले तकनीक से लैस है जिसे 1.2 गुना तक गिरने वाले प्रभाव को झेलने के लिए डिजाइन किया गया था। इस फोन का नाम Honor X9c हो सकता है। हालांकि कंपनी ने यह तो बता दिया है कि इस फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। लेकिन ऑनर ने इसकी सटीक लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बेसिक स्पेसिफिकेशन (Honor Upcoming Smartphone)
वहीं ऑनर X9b में 6.78 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और इसका रिजॉल्यूशन 1200×2652 पिक्सेल है। इसमें अल्ट्रा-बाउंस एंटी ड्रॉप डिस्प्ले है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 1.5 मीटर तक ड्रॉप रेजिस्टेंट है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फिंगरप्रिंट स्कैनर भी (Honor Upcoming Smartphone)
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
ब्लैक और ऑरेंज रंग (Honor Upcoming Smartphone)
फोन में 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है। धूल और पानी के सुरक्षित रहने के लिए फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। इसे दो कलर्स मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज में खरीदा जा सकता है।