Monday, December 23, 2024

Honor X7b 5G : ऑनर चुपके से लाया 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला 5G फोन, इसमें 8GB रैम भी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Honor X7b 5G ऑनर में चुपके से अपने पॉपुलर फोन का 5G वर्जन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Honor X7b 5G की। 5G वेरिएंट में 6000mAh बैटरी के साथ हैवी रैम और तगड़ा कैमरा भी मिलता है। दिसंबर में, ऑनर ने वैश्विक बाजार के लिए Honor X7b (4G) को लॉन्च किया था। जहां 4G वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है, वहीं ऑनर X7b 5G डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस है। अब ब्रांड ने चुपचाप अपनी वैश्विक वेबसाइट पर फोन के 5G वेरिएंट को भी लिस्ट कर दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं Honor X7b 5G की खासियत पर…

फोन में बड़ा डिस्प्ले और 108MP कैमरा (Honor X7b 5G)

Honor X7b 5G में 6.8-इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 2412×1080 पिक्सेल का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन मैजिकओएस 7.2 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 13 पर बेसल्ड है। सेल्फी के लिए Honor X7b 5G के फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन के रियर में दो कैमरे लगे हैं, जिसमें 108-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए 2-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है।

8GB रैम के साथ 6000mAh की बैटरी 

नया Honor X7b 5G डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ-साथ 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी है। फोन के खास फीचर्स में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल स्पीकर, वाई-फाई 802.11ac और ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट शामिल है। डाइमेंशन 166.7×76.5×8.24 एमएम और वजन केवल 199 ग्राम है।

Honor X7b 5G की कीमत और कलर 

ऑनर ने अभी तक Honor X7b 5G की कीमत और उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, कंपनी ने यह जरूर बता दिया है कि फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें मिडनाइट ब्लैक, क्रिस्टल सिल्वर और एमराल्ड ग्रीन कलर शामिल है। ऑनर X7b 5G काफी हद तक ऑनर 90 स्मार्ट के समान है, जो हाल ही में फ्रांस में €249 (करीब 22,500 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च हुआ है। इसकी तुलना में, 90 स्मार्ट में छोटी 5330mAh की बैटरी, 4GB रैम, 128GB स्टोरेज है और यह ब्लैक और ग्रीन कलर में आता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles