Khabarwala24 News HAPUR : नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में बुधवार को संचारी रोग अभियान व निपुण लक्ष्यों को लेकर बच्चों को जागरूक कर उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करनें वालें बच्चों को सम्मानित किया।
नगर की प्रमुख महिला चिकित्सक डाक्टर सोमती केन ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि घर, स्कूल व अपने आसपास में साफ सफाई, जलभराव, कूलर में पानी, पीने का पानी, टूटे-फूटे बर्तन, टायर में पानी इकट्ठा नहीं होना चाहिए। जिससे संक्रामक एवं मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सकें।
नगर के प्रमुख चिकित्सक डाक्टर नरेन्द्र केन ने कहा कि शिक्षित बच्चें अच्छे समाज की मजबूत नींव है और शिक्षा से ही देश और समाज का विकास संभव है।
सचिन जिंदल व शालू जिंदल ने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाये ये सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। हर घर के बच्चो को उच्च शिक्षा मिले जिससे कि आने वाले समय में डाक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर एवं अधिकारी बन सके।साथ मे अच्छे नागरिक बन देश की सेवा कर सके।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।नीतू नारंग, सुमन,लक्ष्मी शर्मा,सरला आदि उपस्थित रहे।