Khabarwala 24 News New Delhi : Horror Crime Web Series साल 2024 में हॉरर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज रिलीज हुई थी। आईएमडीबी पर 7.2 रेटिंग मिली है और ये सीरीज ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तमिल सीरीज है। अच्छी बात ये है कि ओटीटी पर ये सीरीज हिंदी में भी स्ट्रीम कर रही है। इस सीरीज का नाम ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ है। इस सीरीज में नवीन चंद्र ने इंस्पेक्टर ऋषि का रोल प्ले किया है। उनके अलावा इस सीरीज में सुनैना, कन्ना रवि, मालिनी जीवरत्नम, कुमारावेल और मीषा घोषाल समेत कई अन्य कलाकार भी हैं।
कुछ ऐसी है सीरीज की कहानी (Horror Crime Web Series)
सीरीज में पहाड़ों और जंगलों के बीच बसे गांव की कहानी दिखाई गई है। हैरानी वाली बात ये है कि आए दिन जंगलों में गांव के लोगों के सामने किसी न किसी शख्स की हत्या होती है। पुलिस जब उनसे पूछताछ करती है तो वो बस एक ही नाम लेते हैं- वनराची। वे कहते हैं कि ये सब वनराची कर रही है। वे पुलिस को बताते हैं कि वनराची जंगल की रानी थी पर अब वो भूत बनकर जंगल की रक्षा कर रही है।
जांच-पड़ताल व खौफनाक सच (Horror Crime Web Series)
इंस्पेक्टर ऋषि को वनराची की कहानी पर भरोसा नहीं होता है। वह लगातार हो रहीं हत्याओं की जांच-पड़ताल में लग जाता है। उसे लगता है कि इन सबके पीछे इंसान का हाथ है। हालांकि, जांच-पड़ताल के दौरान इंस्पेक्टर ऋषि का सामना अलौकिक शक्तियों से होता है। जंगल में उसे कुछ ऐसे कीड़े मिलते हैं, जो आदमी को मारकर उसकी लाश पर जाल बुनते हैं। इतना ही नहीं, जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है और भी कई सारे राज निकलकर बाहर आते हैं तो सबको हिलाकर रख देते हैं।