Tuesday, April 8, 2025

Horror Movie Thama Release Date थामा में बॉलीवुड एक्टर की एंट्री, भेड़िया बनकर ‘वैम्पायर’ आयुष्मान खुराना से होगा महा-मुकाबला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Horror Movie Thama Release Date मशहूर फिल्ममेकर दिनेश विजन स्त्री, मुंज्या और भेड़िया के बाद अपनी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ ला रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं, जो वैम्पायर का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म से निर्माता हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को आगे बढ़ाना तो चाहते ही हैं, लेकिन वह पिछली फिल्मों को नई फिल्मों के साथ लिंक भी कर रहे हैं, जिससे दर्शकों को एक कनेक्शन मसहूस हो। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि, फिल्म ‘थामा’ में हो रहे नए किरदार की एंट्री बता रही है। आइए बताते हैं आखिर यह किरदार है कौन?

फिल्म थामा में हुई भेड़िया की एंट्री (Horror Movie Thama Release Date)

सिनेमाई गलियारों के अनुसार, थामा में वरुण धवन की एंट्री होने वाली है। वह थामा में अपने ‘भेड़िया’ फिल्म के किरदार को दोहराते नजर आएंगे। जिस तरह उन्होंने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ में भेड़िया का कैमियो रोल किया था। ठीक उसी तरह वह थामा में भी भेड़िया के किरदार में वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना से भिड़ते नजर आएंगे।

इंटरनेशनल टैक्नीशियन की मदद (Horror Movie Thama Release Date)

इन दोनों दिलचस्प किरदारों का टकराना फिल्म को और भी एंटरटेनिंग बनाने वाला है। वरुण धवन ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में मुंबई स्थित एक स्टूडियो में आयुष्मान के साथ अपने सीन की शूटिंग पूरी कर ली है। आदित्य सरपोतदार निर्देशित ‘थामा’ में इस सीन को भव्य बनाने के लिए कुछ इंटरनेशनल टैक्नीशियन की भी मदद ली गई है, जो इसे बेहद खास बनाने वाला है।

थामा की रिलीज डेट और कहानी (Horror Movie Thama Release Date)

थामा की ऑफिशियल अनोउंसमनेट दिनेश विजन ने साल 2024 के अक्टूबर महीने में की थी। आयुष्मान खुराना स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में रोमांस का भी तड़का लगेगा। फिल्म में एक्टर के साथ ‘पुष्पा 2’ और ‘सिकंदर’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म के रिलीज की बात करें तो यह फिल्म दीवाली 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles