UPPCL Khabarwala 24 News Lucknow: उत्तर प्रदेश में नए बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ता सामग्री की दरों के लिए प्रस्तावित नई कास्ट डाटा बुक को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रस्तावित कास्ट डाटा बुक पर अंतिम चर्चा के लिए 30 अक्तूबर सोमवार को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक बुलाई है। बैठक में प्रस्तावित दरों को ही लागू करने पर सहमति बन गई तो नया कनेक्शन लेने के खर्च में 30 से 35 प्रतिशत तक वृद्धि हो जाएगी।
नए कनेक्शन पर दरों में महिलाओं को 30 फीसदी छूट भी एजेंडा में (UPPCL)
विद्युत नियामक आयोग सभागार में यह बैठक दिन में 11 बजे से होगी। जिसकी अध्यक्षता आयोग के चेयरमैन अरविंद कुमार करेंगे। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि परिषद द्वारा ग्रामीण महिलाओं द्वारा नया कनेक्शन लिए जाने पर 33 प्रतिशत तथा शहरी महिलाओं को 15 प्रतिशत दरों में छूट दिए जाने का प्रस्ताव भी इस बैठक की एजेंडा में शामिल किया गया है। इस प्रस्ताव के पास हो जाने की संभावनाएं अधिक हैं। नियामक आयोग की तरफ से बैठक की सूचना बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों के साथ ही रिव्यू पैनल सब कमेटी के सदस्यों को दी गई है।
उद्योगों की सिक्योरिटी राशि में भारी वृद्धि प्रस्तावित (UPPCL)
पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने नई कास्ट डाटा बुक में उपभोक्ता सामग्री की जो दरें प्रस्तावित की गई हैं वह वैसे ही लागू करने की सहमति बनी तो नया कनेक्शन लिए जाने के खर्च में 30 से 35 प्रतिशत वृद्धि हो जाएगी। वहीं उद्योगों के लिए नये कनेक्शन की सिक्योरिटी राशि में भारी वृद्धि प्रस्तावित की गई है जिससे उद्योगों के कनेक्शन की दरों में सौ प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है।
हालांकि उपभोक्ता परिषद ने कहा है कि इस बैठक में सामग्री दरों में वृद्धि का विरोध किया जाएगा। प्रस्तावित दरों में जीएसटी जोड़ने के बाद भी यह लिखा गया है कि दरों में जीएसटी शामिल नहीं है। इन विसंगतियों का खुलासा भी बैठक में किया जाएगा।