khabarwala24 News Hapur : HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में विकास क्षेत्र हापुड़ में सचिव / सक्षम अधिकारी एच.पी.डी.ए प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। ।
प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मच गई। प्राधिकरण की टीम ने 47760 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
HPDA की टीम ने किन किन स्थानों पर की कार्रवाई
प्राधिकरण (HPDA)की टीम ने गांव गोयना, अब्दुल्लापुर, बसंतपुरा, मोदीनगर रोड स्थित पदम सिंह व रुप सिंह की 16 हजार वर्ग मीटर, हर्ष विहार चमरी फाटक के पास अशोक कुमार, सुनील कुमार, सोहनलाल की 760 वर्ग मीटर, बतेहस्दा क्रिश्चयन एकेडमी के निकट विशाल मित्तल की 12 हजार वर्ग मीटर भूमि पर प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अलावा गांव दस्तोई में राशिद अली की 5 हजार वर्ग मीटर, गांव गोयना अब्दुल्लापुर, बसंतपुरा में देवेंद्र कुमार व अशोक कुमार की 6500 वर्ग मीटर व दस्तोई रोड पर गैस गोदाम के पास राकेश त्यागी की 9500 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण के बुल्डोजर द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। इन सभी का मानचित्र स्वीकृत नहीं था।
अभियान में यह रहे मौजूद (HPDA)
इस अभियान में सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था ।
HPDA सचिव ने दी चेतावनी
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।