Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आनन्द विहार आवासीय योजना के जी ब्लॉक स्थित पार्क में पौधारोपण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पार्क में पीपल, बरगद, नीम, पिलखन आदि प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें (HPDA)
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. नितिन गौड ने आम नागरिकों से अपील की कि शहर को हरा-भरा, स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें। जल संरक्षण में सहभागिता सुनिश्चित करें, जल को बर्बाद न करें। पक्षियों, जीव-जंतुओं की रक्षा करें, उन्हें भोजन एवं पानी दें। वृक्षों का अनावश्यक कटान न करें, वृक्षों की रक्षा करें तथा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। गर्मियों एवं सर्दियों में पेडों की पत्तियों में आग न लगाये, अग्नि से पौधे नष्ट होते है, तथा धूए से प्रदूषण फैलता है।
कम दूरी के लिए पैदल या साइकिल का करें इस्तेमाल (HPDA)
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि संभव हो तो पब्लिक यातायात वाहन का उपयोग करें तथा कम दूरी के लिए पैदल या साइकिल आदि का उपयोग करें, पॉलीथिन का प्रयोग न करें। किचन वेस्ट तथा घर में कच्ची सब्जियों एवं फलों के छिलके आदि से खाद तैयार करें, खाद का उपयोग घर में रखे गमलों में करें। कीटनाशक का मानक के अनुरूप उपयोग करें, फल एवं सब्जियाँ धो कर खाएं। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान न करें। नदियां हमारी धरोहर है, इन्हें प्रदूषण से बचाएं व कचरा न डालें तथा सफाई में अपना योगदान दे।
प्राकृतिक झीलों को स्वच्छ रखें, रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दें। ध्वनि प्रदूषण न फैलायें। कागज की बचत करें। विद्युत खपत बचाये, वैकल्पिक ऊर्जा का उपयोग करें।
यह रहे मौजूद (HPDA)
इस मौके पर प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आर.के.वर्मा, प्रभारी उद्यान तेजवीर सिंह , सहायक अभियंता श्वेता रस्तोगी , अवर अभियंता देशपाल सिंह एवं महेश उप्रेती, उद्यान निरीक्षक महेश विकल तथा प्राधिकरण स्टाफ आदि उपस्थित रहे।