kharwala24 News Hapur : HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने तीन हजार वर्ग गज में बन रही निर्माणाधीन फैक्ट्री को सील कर दिया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची हुई है।
जिलाधिकारी / हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण HPDA की उपाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में विशेष कार्याधिकारी / सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मसूरी के सहयोग से एक मामले में सीलिंग की कार्रवाई की है।
इस निर्माणाधीन फैक्ट्री को HPDA ने किया सील :
आभा गर्ग पत्नी प्रकाशचन्द गर्ग व रुचि बुद्धिराजा पत्नी विकास बुद्धिराजा द्वारा ग्राम ढबारसी , मसूरी (विकास क्षेत्र पिलखुवा में लगभग 3000 वर्ग मी० में निर्माणधीन फैक्ट्री को सील किया गया है।
अभियान में यह रहे मौजूद :
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टी.के जैन, अवर अभियन्ता देशपाल सिंह व वीरेश राणा व HPDA प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
सचिव ने दी चेतावनी :
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण HPDA के सचिव द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।