Monday, April 14, 2025

HPDA:प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

HPDA kharwala24 News Hapur: हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की टीम ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में पिलखुवा विकास क्षेत्र में सचिव / सक्षम अधिकारी एच.पी.डी.ए प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में मजिस्ट्रेट तहसीलदार धौलाना एवं पुलिस बल थाना पिलखुवा के सहायोग से दो प्रकरणों में सीलिंग की कार्यवाही की गई।

HPDA ने इन-इन स्थानों पर की कार्रवाई :

प्राधिकरण की टीम ने ग्राम पिपलाबंदपुर दिनेश नगर गेट से पहले डीएसजी स्कूल के सामने, दिनेश नगर रोड पिलखुवा में पिपलाबंदपुर निवासी ओमबीर सिंह के व्यवसायिक भवन और मनीषा प्रोजेक्ट (फैक्ट्री) के सामने ग्राम लाखन पिलखुवा में ग्राम लाखन निवासी अधीर गर्ग के गोदाम को सील कर दिया। दोनों का ही मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं था।

अभियान में यह रहे मौजूद :

इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टी.के जैन एवं अवर अभियन्ता देशपाल सिंह व वीरेश कुमार राणा व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे ।

सचिव ने दी चेतावनी :

हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण HPDA के सचिव द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

HPDA:प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई HPDA:प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई HPDA:प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई HPDA:प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई HPDA:प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई HPDA:प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई HPDA:प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई HPDA:प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles