Khabarwala 24 News Hapur : HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग में सेंटर में हुए हादसे के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर अनिधिकृत रूप से उपयोग किए जा रहे पांच बेसमेंटों को सील कर दिया, जबकि दस को खाली करा दिया।
क्या है पूरा मामला (HPDA)
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में बीते दिनों बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने अवैध तरीके से संचालित कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। प्रदेश सरकार ने भी अवैध तरीके से बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी व अन्य किसी कार्य में उपयोग पर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अफसरों को दिए थे।
टीम का किया गया था गठन (HPDA)
शासन के निर्देश पर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने एक टीम का गठन किया था। टीम में शामिल अफसरों को निर्देश दिए थे कि जनपद में अवैध तरीके से चल रहे बेसमेंट को तलाश कर कार्रवाई की जाए।
नोटिस के बाद भी नहीं किया काम बंद (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने हापुड, पिलखुवा एवं गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में अवैध रूप से बेसमेंट का इस्तेमाल करने वालों को नोटिस जारी कर तत्काल बंद करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोगों ने बेसमेंट का अनाधिकृत रूप से उपयोग बन्द नहीं किया था। प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को पांच बेसमेट को सील कर दिया जबकि दस बेसमेंट को खाली कराया गया है।
प्राधिकरण के सचिव ने दी चेतावनी (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव ने ऐसे बेसमेंट के भवन स्वामियों को चेतावनी दी है वह अपने बेसमेंट का उपयोग, स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति के विपरीत/बिना स्वीकृति के उपयोग किये जा रहे बेसमेंटों को सीलबन्द कर दिया जाएगा, जिसके लिए भवन स्वामी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
टीम में यह रहे शामिल (HPDA)
प्राधिकरण की टीम में अभियान के प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, भवान सिंह विष्ट एवं अवर अभियन्ता श्री सुभाषचन्द चौबे, राकेश तोमर, वीरेश राना, जितेन्द्र नाथ दुबे, पीयूष जैन एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।