HPDA Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने प्राईमरी स्कूल व पक्की बाउंड्रीवाॅल करके करीब पांच हजार वर्ग मीटर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।
क्या है पूरी मामला
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA)की आनन्द विहार आवासीय योजना में ग्राम सबडी(सबली), चमरी एवं अच्छेजा की 181. 3080 भूमि का अर्जन किया गया था, जिसकी धारा 4 (1) / 17 भूमि अध्याप्ति अधिनियम 1894 की शासकीय विज्ञप्ति 24.11.2005 तथा धारा 6 (1) / 17 भूमि अध्याप्ति अधिनियम – 1894 की शासकीय विज्ञप्ति 13.07.2006 को जारी की गयी थी। उक्त के अंतर्गत राजस्व ग्राम सबड़ी (सबली)के खसरा संख्या 15 रक्चा 9390 वर्गमीटर भूमि का अर्जन किया गया था, जिसका कब्जा 23.06.2016 को अपर जिलाधिकारी (भू०अ०) सिचांई, गाजियाबाद द्वारा हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण के पक्ष में हस्तान्तारित हो चुका है। उक्त खसरे के प्रतिकर की धनराशि प्राधिकरण द्वारा अपर जिलाधिकारी (भू०अ०) सिचांई, गाजियाबाद के कार्यालय में धारा 4 (1) / 17 जारी होने से पूर्व में ही जमा कराई जा चुकी थी। राजस्व अभिलेखों में कृषक शिवकुमार त्यागी निवासी ग्राम सबडी (सबली)का नाम खारिज करके हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) का नाम दर्ज किया जा चुका है। कृषक द्वारा शासन में अपना प्रत्यावेदन दिया गया था जिसको सुनवाई करने के उपरान्त शासन द्वारा खारिज कर दिया गया है तथा इस भूमि पर वर्तमान में मा० न्यायालय में कोई भी स्थगनादेश प्रभावी नहीं है।
आवंटियों को हो रही थी दिक्कत
प्राधिकरण (HPDA)की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर कृषक द्वारा प्राईमरी स्कूल व पक्की बाउन्ड्रीवॉल करके अतिक्रमण किया हुआ था जिस कारण आनन्द विहार आवासीय योजना के 87 भूखण्ड के साथ-साथ सड़क व पार्क आदि प्रभावित होने से प्राधिकरण योजना के विकास कार्य नहीं करा पा रहा था तथा आवंटियों द्वारा लगातार आवंटित भूखण्डों का कब्जा दिये जाने का अनुरोध किया जा रहा है।
भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया
जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के उपस्थिति में प्रशासनिक तथा प्राधिकरण के अधिकारियों व स्टाफ द्वारा अतिक्रमित भूमि में से लगभग 5000 वर्गमीटर, बाउन्ड्रीवॉल ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण से मुक्त करायी गई तथा स्कूल के भवन को खाली करने के लिए अतिक्रमणकर्ता को निर्देश दिए गए।
यह रहे मौजूद
इस अभियान के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, सचिव हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण व संबंधित अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता व अवर अभियंताओं के साथ-साथ प्राधिकरण का स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा।