Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार पर गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में प्राधिकरण के सचिव / सक्षम अधिकारी के दिशा निर्देशन में पुलिस बल थाना गढ़मुक्तेश्वर के सहयोग से तीन प्रकरणों में ध्वस्तीकरण और एक प्रकरण में सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
यहां की गई कार्रवाई (HPDA)
प्राधिकरण की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर ग्राम सिखैड़ा में फुरकान के निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन को सील कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर ग्राम अठसैनी में राजकुमार भाटी, इसरत, फराहिम की 8800 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, ग्राम अठसैनी में डा.अफसार अली की 10000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग और ग्राम बदरखा, ली ग्रांड होटल के बरामद में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर दिनेश, मांगेराम और महिला की अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है ।

टीम के यह रहे शामिल (HPDA)
प्राधिकरण की टीम में प्रभारी प्रवर्तन तुषारकांत जैन, अवर अभियंता देशपाल सिंह, महेश चंद उप्रेती एवं प्राधिकरण का सचल दस्त शामिल था।
सचिव ने दी चेतावनी
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अवैध निर्माणकर्ताओं को पुन: चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के साथ साथ एेसे अवैध निर्माणकर्ताओं / विकासकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
