Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माणों / अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके अनुपालन में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव / सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में दो अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण की टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची है।
प्राधिकरण टीम ने इन स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई (HPDA )
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने एलएन रोड रेलवे फाटक से पहले भीमनगर में पीयूष गर्ग के 1500 वर्ग मीटर में बन रहे गोदाम और सुप्रीम पेट्रोल पंप के पास, होटल द गोल्डन इन के सामने पटना मुरादपुर में जगमोहन गर्ग, विपिन अग्रवाल के 150 वर्ग मीटर में बन रहे व्यवसायिक भवन को सील कर दिया है। गोदाम का मानचित्र स्वीकृत नहीं था जबकि व्यवसायिक भवन स्वीकृति से विपरित था।
कार्रवाई में यह रहे मौजूद (HPDA )
इस अभियान में अवर अभियंता महेश चंद उप्रेती, वीरेश कुमार राणा एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मलित था।
सचिव ने दी चेतावनी (HPDA)
प्राधिकरण के सचिवप्रदीप कुमार सिंह ने अवैध विकासकर्ताओं/ कालोनाइजों/ निर्माणकर्ताओं को पुन: चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी/ विकास/ निर्माण/उपविभाजन को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई करने के साथ साथ एेसे अवैध निर्माणकर्ताओं / विकासकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।