Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा लगाई गई सील को तोड़ने पर अवर अभियंता ने भवन स्वामियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन तुषारकांत जैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र रघुनाथपुर मार्ग, निजामपुर बम्बे की पटरी हापुड में मदनपुरी पुत्र बलवन्त पुरी व नरोत्तम पुरी निवासी ग्राम निजामपुर हापुड़ द्वारा बिना अनुज्ञा/मानचित्र स्वीकृति के किए गए निर्माण के विरुद्ध व्यवसायिक निर्माण को उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम के तहत सील कर दिया गया था। लेकिन आरोपियों ने निर्माण की सील को क्षतिग्रस्त तोड़कर भवन का उपभोग किया जा रहा है, जो कि अवैधानिक है।
प्राधिकरण की कार्रवाई से मची अफरा तफरी (HPDA)
आमतौर पर देखा जाता है कि प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की कार्रवाई करने के बाद कुछ लोग दोबारा से निर्माण कार्य कर लेते थे। लेकिन अब एेसे मामलों में प्राधिकरण द्वारा सख्ती किए जाने पर अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची हुई है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज (HPDA)
कोतवाली पुलिस ने बताया कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन की तहरीर पर आरोपी ग्राम निजामपुर निवासी मदनपुरी और नरोत्तम पुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।