Khabarwala 24 News Hapur : HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में हापुड़ विकास क्षेत्र में बाबूगढ़ में प्राधिकरण के सचिव / सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में व पुलिस बल के सहयोग से दो प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
यहां गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने ग्राम बछलौता में सत्येंद्र व धर्मपाल आदि की 15000 वर्ग मीटर, बछलौता रोड बाबा फार्म हाउस के निकट आशीष की 7000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया है।
कौन कौन अभियान में रहा शामिल (HPDA)
प्राधिकरण की टीम में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवहग अभियंता महेश चंद उप्रेती, वीरेश राणा एवं हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
प्राधिकरण के सचिव ने दी चेतावनी (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अवैध निर्माणकर्ताओं को पुन: चेतावनी दी जाती है कि अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/ निर्माण कार्य करें। अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के साथ साथ एेसे अवैध निर्माणकर्ताओं / विकासकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी