Khabarwala 24 News Hapur:HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने पिलखुवा विकास क्षेत्र में अवैध निर्माण/ अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए 90900 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण के बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण टीम की इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में अफरा तफरी मच गई। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के अवैध निर्माणों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
यहां गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने ग्राम मसौता ढबारसी रजवाहा के पास इमरान खान, राहुल यादव, मोहम्मद अहमद, अजगह खान आदि की 80000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, जिंदल एंक्लेब फेज द्वितीय, आर्यन इंस्टीट्यूट के निकट डबारसी रोड पर राजकुमार, सूर्यपाल सिंह तोमर की 19000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। इन दोनों स्थानों पर मानचित्र स्वीकृति नहीं कराया गया था।
यह रहे मौजूद (HPDA)
इस अभियान में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन नीरज शर्मा एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मलित था।
सील खोलने संचालन करने पर दर्ज होगा मुकदमा (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में एेसे पिकनिक स्पाॅट/ढाबा संचालकों को चेतावनी दी है कि एेसे ढाबा / पिकनिक स्पाॅट जो प्राधिकरण द्वारा सील किया जा चुका है। सील खोलकर ढाबा / पिकनिक स्पाॅट का संचालन संज्ञानिक होने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। इस लिए तत्काल प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ढाबा / पिकनिक स्पाॅट का संचालन करें। मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई करने के साथ साथ एेसे अवैध निर्माणकर्ताओं / विकासकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।