HPDA kharwala24 News Hapur : हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की टीम ने पिलखुवा विकास क्षेत्र में करीब 5000 वर्ग मीटर भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जबकि चार अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची हुई है।
क्या है मामला
जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को पिलखुवा विकास क्षेत्र में प्रदीप कुमार सिंह, सचिव / सक्षम अधिकारी एच.पी.डी.ए के दिशा निर्देशन में मजिस्ट्रेट तहसीलदार, धौलाना, जिला हापुड़ की उपस्थिति में व पुलिस बल थाना पिलखुवा के सहयोग से एक प्रकरण में ध्वस्तीकरण एवं चार प्रकरणो में सीलिंग की कार्यवाही की गई।
HPDA ने इन-इन स्थानों पर की कार्रवाई :
दिनेश नगर रोड से रामपुर रोड पर ग्राम मुकिमपुर में रामकुमार ने 5 हजार वर्ग मीटर पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसे बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करा दिया गया। इसके साथ ही मंदिर के पास परतापुर मार्ग पिलखुवा में सुंदर सैनी के 250 वर्ग मीटर हाल, इस्लाम नगर रेलवे रोड क्रोसिंग से पूर्व बायीं ओर आशू मित्तल का 250 वर्ग मीटर का टीन शेड, मोहल्ला गढ़ी परतापुर रोड निकट सुपर फर्नीचर एजेंसी के पीछे सलमान के 210 वर्ग मीटर बेसमेंट/गोदाम, मोहल्ला रजनी विहार व खेड़ा गांव के मध्य पुष्पेंद्र कुमार के 250 वर्ग गज गोदाम को सील किया गया है।
अभियान में यह रहे मौजूद :
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टी.के जैन एवं अवर अभियन्ता देशपाल सिंह व वीरेश कुमार राणा व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
सचिव ने दी चेतावनी :
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण HPDA के सचिव द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।