Khabarwala24 News Hapur : HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज शुक्रवार को हापुड़ एवं पिलखुवा विकास क्षेत्र में एचपीडीए के सचिव / सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में चार स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही।
यहां चला प्राधिकरण का बुलडोजर (HPDA)
शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने खसरा संख्या 494, 534 एवं 939 ग्राम खेड़ा निकट रजनी विहार पिलखुवा में राजेश, भूप सिंह की अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस प्लाटिंग का मानचित्र स्वीकृत नहीं था।
टीम में यह रहे शामिल (HPDA)
अभियान में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, सुभाष चंद चौबे, राकेश कुमार तोमर एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
सचिव ने दी चेतावनी (HPDA)
हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।