Khabarwala 24 News Hapur: HPDA पिछले एक दशक से अधिक समय से कोर्ट में मामला अटकने के कारण हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार योजना के ब्लॉक बी और ई में विकास कार्यों रूके हुए थे। लेकिन अब उच्च न्यायालय में मुकदमा जीतने के बाद प्राधिकरण ने 6.70 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं, ब्लॉक जी में भी 4.77 करोड़ से विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद इस क्षेत्र के करीब एक हजार आवंटियों को बड़ी राहत मिली है।
क्या है पूरा मामला (HPDA)
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने आनंद विहार के ब्लॉक बी और ई में किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर प्लॉट आवंटित किए थे। लेकिन एक किसान इसके विरोध में कोर्ट चला गया था। पिछले 14 साल से इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, जिसके कारण इस क्षेत्र में विकास कार्य रूके हुए थे।
इस क्षेत्र में आवंटियों द्वारा प्लॉट लेने के बावजूद न सड़कें थी और न ही बिजली आदि की व्यवस्था। लेकिन हाल ही में उच्च न्यायालय ने इस मामले में प्राधिकरण के हक में फैसला सुनाया। जिसके बाद अब प्राधिकरण ने विकास का पूरा खाका तैयार किया है। इसके अलावा ब्लॉक जी में भी पिछले सालों से कब्जे होने के कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे। पिछले दिनों प्राधिकरण ने यह भूमि कब्जामुक्त कराई थी। इस ब्लॉक में 750 आवंटियों को राहत मिलेगी।
यह होंगा विकास कार्य (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार और प्रीत विहार के अधिकतर ब्लाॅक में विकास कार्य हो रहे हैं। अब प्राधिकरण ने ब्लाॅक बी,ई और जी में करीब 12 करोड़ के कार्य करने का टेंडर जारी किया है। इससे यहां सड़कें, नालियां, सीवरेज सिस्टम, विद्युत लाइन, स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। इसके साथ ही अन्य विकास कार्य भी होंगे।
10 करोड़ से होगा टेक्सटाइल सिटी का विकास
पिलखुवा के टेक्सटाइल सिटी में सड़क, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं को जल्द बढ़ाया जाएगा। 10 करोड़ रुपये की लागत से टेक्सटाइल सिटी में विकास कार्य कराए जाएंगे। वहीं, सबली स्थित प्लेज पार्क में भी दो करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उद्योग व्यापार बंधुओं की बैठक में कई बार पिलखुवा स्थित टेक्सटाइल सिटी की जर्जर सड़क, जर्जर तार व खंभे, पानी की समस्या सहित अन्य अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया गया।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने टेक्सटाइल सिटी का निरीक्षण करने के बाद प्रस्ताव तैयार किया। टेक्सटाइल सिटी में सड़क, नाला, विद्युत व पथ प्रकाश बेहतर करने के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया। प्राधिकरण ने अब टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं सबली में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए मंडल के प्रथम प्लेज पार्क में भी दो करोड़ से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। एचपीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा करीब 12 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं, जिसमें पिलखुवा टेक्सटाइल सिटी व सबली स्थित प्लेज पार्क में विकास कार्य होंगे।
क्या कहते हैं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने बताया कि यह प्राधिकरण के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस क्षेत्र में कार्य शुरू कराए जा रहे हैं। इन तीनों ब्लाकों का जल्द ही स्वरूप बदल जाएगा।