Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने हापुड़ का अपना नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना बनाई है। इसके अलावा एक आवासीय कालोनी भी विकसित की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण 25-25 एकड़ भूमि की तलाश कर रही है। जल्द ही सही भूमि मिलने पर इसका अधिग्रहण किया जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र न होने से परेशान हैं उद्यमी (HPDA)
हापुड़ से जुड़ा हुआ धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया मेरठ जिले की सीमा में है। जबकि यूपीएसआईडीसी का अधिकतर क्षेत्र गाजियाबाद जिले की सीमा में लगता है। ऐसे में अपना हापुड़ जिले का प्रथक औद्योगिक क्षेत्र नहीं है। अब प्राधिकरण इस मामले में 25 एकड़ भूमि में अपना औद्योगिक क्षेत्र विकसित करेगा। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी लगातार भूमि का निरीक्षण कर रहे हैं। सही भूमि का चयन कर किसानों से उसके अधिग्रहण की तैयारी शुरू की जाएगी
हाईवे और गंगा एक्सप्रेसवे किनारे होगी भूमि (HPDA)
क्षेत्र के विकास को देखते हुए प्राधिकरण इन दोनों परियोजनाओं के लिए भूमि की तलाश ऐसे स्थान पर करने की योजना बना रहा है जो दूसरे जनपदों से भी कनेक्ट रहे। इसके लिए प्राधिकरण की मंशा है कि 25-25 एकड़ भूमि गंगा एक्सप्रेसवे या हाईवे 9, व 334 के आसपास ही मिले।
उद्यमियों की आवश्यकताओं का रखा जाएगा ध्यान (HPDA)
हापुड़ पिलखुवा प्राधिकरण अपने इस औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। यह क्षेत्र बिजली, पानी, सड़क और दूसरी सभी व्यवस्थाओं से लैस होगा। हापुड़ जिले की बात करें तो यहां इन्वेस्टर्स समिट में करोड़ों के निजी निवेशकों के प्रस्ताव आए थे, लेकिन जिले में जमीन संबंधी आ रही बाधाओं के कारण ये योजनाएं परवान नहीं चढ़ रही हैं, लेकिन इस औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को इस प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
क्या कहते हैं उपाध्यक्ष
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है। । मास्टर प्लान लागू होने के बाद क्षेत्र में विकास के मामले में काफी बड़े बदलाव होंगे। हापुड़ के अलावा पिलखुवा और गढ़ में भी विकास की बड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। -नितिन गौड़, उपाध्यक्ष