Khabarwala 24 News Hapur : HPDA की महायोजना 2031 को धरातल पर उतारने के लिए शासन में अंतिम शासकीय समिति की बैठक हो गई है, तमाम आपत्तियां निस्तारित कर अब फाइल शासन के पाले में पहुंच गई है। उम्मीद है कि इसी महीने के अंत तक महायोजना-2031 लागू हो सकती है, जिससे हापुड़ और पिलखुवा का चहुंमुखी विकास होगा। गढ़ और ब्रजघाट को दूसरे फेज में शामिल किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला (HPDA)
HPDA की 18 साल पहले वर्ष 2005 में हापुड़ के लिए महायोजना लागू हुई थी, जिसके आधार पर अब तक हापुड़ में कायाकल्प के कार्य हुए हैं। भविष्य के हापुड़ और पिलखुवा को विकसित करने के लिए महायोजना 2031 तैयार की गई। जिस पर सैकड़ों आपत्तियां आई, आवासीय, ग्रीन बेल्ट, औद्योगिक समेत अन्य कई तरह की आपत्तियां योजना में रोड़ा बने रहे।
हालांकि आपत्तियों का समय पर निस्तारण कर, फाइल शासन में भेज दी गई। अब हाल ही में महायोजना 2031 को लेकर शासकीय समिति की बैठक लखनऊ में हो गई है। जिसका निष्कर्ष भी सकारात्मक रहा है। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर महीने में ही महायोजना लागू हो सकती है, इसकी पूरी संभावना है क्योंकि शासन को जो फीडबैक लेना था वह ले लिया गया है।
औद्योगिक क्षेत्र की मांग होगी पूरी, जमीन चिंहित (HPDA)
वर्ष 2011 में हापुड़ को जिला बनाया था, तभी से हापुड़ में औद्योगिक क्षेत्र की मांग उठती रही है। क्योंकि अभी तक यहां के अधिकांश उद्योग धीरखेड़ा में लगे हैं जो मेरठ जिले के आता है। धीरखेड़ा में हापुड़ की बिजली ही वहां जाती हैं, उद्यमी भी अधिकांश हापुड़ के ही हैं, लेकिन राजस्व मेरठ को जाता है। महायोजना 2031 में इसे प्राथमिकता पर रखते हुए औद्योगिक क्षेत्र के लिए विस्तृत जमीन चिंहित की गई है, जिसका विकास कर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।
–आवासीय योजना बढ़ेगी (HPDA)
महायोजना 2031 में आवासीय योजनाओं के लिए भी जमीन चिंहित की गई है, ऐसी भूमि हापुड़ समेत प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में शामिल हैं। फ्लैट कल्चर हापुड़ में इतना सफल नहीं हुआ है। ऐसे में भूखंडों पर फोकस किया जा सकता है, जिसका लोगों को लाभ मिलेगा और प्रमाणित आवासीय कॉलोनियों में घर बनाने का सपना साकार होगा।
-रोजगार के खुलेंगे रास्ते, विकास के लगेंगे पंख (HPDA)
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र का हापुड़ सबसे अच्छी कनेक्टीविटी वाला क्षेत्र है। दूर दराज के लोग यहां रहना पसंद करते हैं। मास्टर प्लान 2031 में ऐसी योजनाएं भी शामिल हैं जिनसे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इससे न सिर्फ हापुड़ के लोगों को रोजगार मिलेगा, जिले को भी विकास के पंख लगेंगे।
-जिले में महायोजना की स्थिति (HPDA)
*हापुड़ महायोजना-2005 के तहत शहरी निर्मित क्षेत्र का क्षेत्रफल है 412 हेक्टेयर।
*पिलखुवा महायोजना-2021 के तहत शहरी निर्मित क्षेत्र का क्षेत्रफल है 161.26 हेक्टेयर।
*दोनों महायोजनाओं का क्षेत्रफल है 573.13 हेक्टेयर।
*महायोजना में शामिल है जिले के कुल क्षेत्रफल का 8 प्रतिशत भाग।